दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

16 मार्च : सचिन ने बनाया शतकों का शतक, स्वतंत्रता सेनानी पी श्रीरामुलु का जन्म

इतिहास की कई घटनाएं ऐसी होती हैं, जिन्हें हम हमेशा याद रखना चाहते हैं. हर दिन की तरह 16 मार्च का दिन भी इतिहास की घटनाओं को अपने आप में समेटे हुए है. मार्च का महीना क्रिकेट से जुड़ी कई बड़ी घटनाओं के साथ इतिहास में दर्ज है. आज के दिन सचिन तेंदुलकर ने शतकों का शतक बनाया था. पढ़ें पूरा विवरण और जानें इतिहास की अन्य प्रमुख घटनाएं...

By

Published : Mar 16, 2020, 12:08 AM IST

etvbharat
सचिन, जावेद इकबाल, पी श्रीरामुलु

नई दिल्ली : मार्च का महीना क्रिकेट से जुड़ी कई बड़ी घटनाओं के साथ इतिहास में दर्ज है. 16 मार्च भी क्रिकेट के लिए ऐसा ही एक ऐतिहासिक दिन है. भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता है और सचिन तेंदुलकर किसी भगवान से कम नहीं हैं. सोलह मार्च, 2012 वह दिन है जब सचिन ने एशिया कप के एक मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुये शेर-ए-बंगाल स्टेडियम, मीरपुर में सैकड़ा जड़कर एक अभूतपूर्व रिकार्ड अपने नाम किया था. दरअसल एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन का यह 49वां शतक था और टेस्ट क्रिकेट में वह 51 शतक पहले ही लगा चुके थे. इस तरह मास्टर ब्लास्टर ने शतकों का शतक पूरा किया.

भारत रत्न से सम्मानित सचिन यह कीर्तिमान रचने वाले दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं. इस मुकाम पर उनसे पहले कोई नहीं पहुंचा.

देश-दुनिया के इतिहास में 16 मार्च की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है :-
16 मार्च से जुड़ी घटनाओं का विवरण.

  • 1527 : बाबर ने खानवा के युद्ध में राणा सांगा को हराया.
  • 1693 : इंदौर के होल्कर वंश के संस्थापक मल्हारराव होल्कर का जन्म.
  • 1846 : प्रथम अंग्रेज-सिख युद्ध के फलस्वरूप अमृतसर संधि पर हस्ताक्षर.
  • 1867 : महान शल्य चिकित्सक जोसेफ लिस्टर की खोज एंटीसेप्टिक सर्जरी का प्रकाशन.
  • 1901 : स्वतन्त्रता सेनानी पी श्रीरामुलु का जन्म. आंध्र प्रदेश के गठन में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी.
  • 1910 : इफ्तिखार अली खान पटौदी का जन्म. उन्होंने भारत और इंग्लैंड, दोनों के लिए क्रिकेट खेली.
  • 1939 : जर्मनी ने चेकोस्लोवाकिया पर कब्जा किया.
  • 1978 : भारतीय मूल की ब्रिटिश अभिनेत्री आयशा धारकर का जन्म.
  • 1966 : अमेरिका ने मानवयुक्त अंतरिक्ष यान जेमिनी-आठ प्रक्षेपित किया.
  • 1968 : वियतनाम युद्ध के समय अमेरिकी सेनाओं ने सैकड़ों निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा.
  • 2000 : पाकिस्तान में लाहौर की एक अदालत ने जावेद इकबाल को मौत की सजा सुनाई, जिसने 6 से 16 साल की उम्र के बच्चों के साथ दरिंदगी के बाद उनकी हत्या कर दी और सबूत छिपाने के लिए उनके शवों को काट-काटकर तेजाब में डाला. अदालत ने जावेद को उसी तरह से मारने के आदेश दिए थे जैसे वह बच्चों को मारता था, लेकिन उसने सजा की तामील से पहले ही आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें :15 मार्च : क्रिकेट की पहली आधिकारिक गेंद फेंकी गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details