दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

14 सितंबर : हिंदी को मिला राजभाषा का दर्जा

आज ही के दिन14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला था.  इसके बाद इस दिन ही हर साल हिंदी दिवस मनाने का भी फैसला किया गया, हालांकि पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया. पढ़ें पूरी खबर....

By

Published : Sep 14, 2019, 9:43 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:32 PM IST

कांसेप्ट इमेज

नई दिल्लीः बहुत सी बोलियों और भाषाओं वाले हमारे देश में आजादी के बाद भाषा को लेकर एक बड़ा सवाल आ खड़ा हुआ. आखिरकार आज ही के दिन14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया. हालांकि शुरू में हिंदी और अंग्रेजी दोनो को नए राष्ट्र की भाषा चुना गया और संविधान सभा ने देवनागरी लिपि वाली हिंदी के साथ ही अंग्रेजी को भी आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया, लेकिन 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने हिंदी को ही भारत की राजभाषा घोषित किया.

हिंदी को देश की राजभाषा घोषित किए जाने के दिन ही हर साल हिंदी दिवस मनाने का भी फैसला किया गया, हालांकि पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया.

देश दुनिया के इतिहास में 14 सितंबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1770 : डेनमार्क में प्रेस की स्वतंत्रता को मान्यता मिली.

1803 : लार्ड लेक ने दिल्ली पर कब्जा किया.

1833 : विलियम वेंटिक, पहले गवर्नर जनरल के तौर पर भारत आया.

1901 : अमेरिकी राष्ट्रपति विलियम मैकेंजी की गोली मारकर हत्या.

1917 : रूस को आधिकारिक तौर पर गणतंत्र घोषित किया गया.

1949 : संविधान सभा ने हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया.

1959 : सोवियत संघ का अंतरिक्ष यान पहली बार चंद्रमा की सतह पर उतरा. 1960 : खनिज तेल उत्पादक देशों ने मिलकर ओपेक की स्थापना की. 1998 : माइक्रोसॉफ्ट, जनरल इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी. 2000 : माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज एम.ई. लांच किया.

2001 : ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के अभियान के लिए अमेरिका में 40 अरब डॉलर मंजूर किए.

ये भी पढ़ेंः 13 सितंबर: चार धमाकों से दहली दिल्ली, हैदराबाद को भारत में मिलाने के लिए सेना की कार्रवाई

2000 : प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अमेरिकी सीनेट के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित किया.

2007 : जापान ने तानेगाशिया स्‍थित प्रक्षेपण केन्‍द्र से पहला चन्‍द्र उपग्रह एच-2ए प्रक्षेपित किया.

2008 : रुस के पेर्म हवाई अड्डे पर एअरोफ़्लोत का विमान दुर्घटनाग्रस्त. विमान में सवार सभी 88 लोगों की मौत

Last Updated : Sep 30, 2019, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details