दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

12 जनवरी : युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती, जानें और क्या है खास

युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था. वह अपने भाषणों के लिए युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुए. इसलिए उनकी जयंती को 'युवा दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इसके अलावा भी 12 जनवरी की तारीख इतिहास में कई अहम घटनाओं की साक्षी रही है. जानें, इस दिन में क्या कुछ खास है...

By

Published : Jan 12, 2020, 10:38 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 3:58 PM IST

Youth day
डिजाइन फोटो

नई दिल्ली : अमेरिका के शिकागो में धर्म सभा में अपने धाराप्रवाह भाषण के कारण अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आए भारतीय संन्यासी स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को बंगाल में हुआ था. स्वामी विवेकानंद अपने ओजपूर्ण और बेबाक भाषणों के कारण काफी लोकप्रिय हुए, विशेषकर युवाओं में. यही वजह है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती को पूरा राष्ट्र 'युवा दिवस' के रूप में मनाता है.

स्वामी विवेकानंद ने मानवता की सेवा एवं परोपकार के लिए 1897 में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की. इस मिशन का नाम विवेकानंद ने अपने गुरु रामकृष्ण परमहंस के नाम पर रखा था.

देश और दुनिया के इतिहास में 12 जनवरी को हुईं अन्य महत्‍वपूर्ण घटनाओं का ब्योरा इस प्रकार है :-

  • 1708 : शाहू को मराठा शासक बनाया गया.
  • 1757 : पश्चिम बंगाल के बंदेल को ब्रिटिश शासको ने पुर्तगालियों से छीना.
  • 1863 : स्वामी विवेकानंद का जन्म.
  • 1931: पाकिस्तान के मशहूर उर्दू शायर अहमद फराज का जन्म.
  • 1934: भारत की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले क्रांतिकारी सूर्यसेन को 12 जनवरी 1934 को अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया.
  • 1976: जासूसी उपन्यासों की मशहूर लेखिका अगाथा क्रिस्टी का निधन.
  • 1984 : स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाने का एलान.
  • 1991: अमेरिकी संसद ने इराक के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की मंजूरी दी.
  • 2008 : कोलकाता के बाजार में लगी आग से सैकड़ों दुकानें क्षतिग्रस्त.

पढ़ें- स्वामी विवेकानंद जयंती विशेष : 'खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है'

Last Updated : Jan 12, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details