दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज का इतिहास : हाथ में गीता लेकर फांसी के फंदे पर झूल गए खुदीराम बोस - history of 11 august

आजादी की लड़ाई में देश के बहुत से वीर सपूत फांसी के फंदे पर झूल गए. उन्हीं में से एक थे खुदीराम बोस. अंग्रेजी हुकूमत खुदीराम बोस की वीरता से इस कदर आंतकित की उन्हें महज 18 साल की उम्र में फांसी की सजा दे दी गई. बोस को आज ही के 1908 में फांसी दी गई थी. जानें 11 अगस्त के इतिहास की अन्य घटनाएं....

खुदीराम बोस

By

Published : Aug 11, 2019, 6:29 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 4:19 PM IST

नई दिल्ली: देश की आजादी की लड़ाई में कुछ नौजवानों का बलिदान इतना उद्वेलित करने वाला था कि उसने पूरे देश में स्वतंत्रता संग्राम का रूख बदलकर रख दिया. इनमें एक नाम खुदीराम बोस का है, जिन्हें 11 अगस्त 1908 को फांसी दे दी गई. उस समय उनकी उम्र महज 18 साल कुछ महीने थी. अंग्रेज सरकार उनकी निडरता और वीरता से इस कदर आतंकित थी कि उनकी कम उम्र के बावजूद उन्हें फांसी की सजा सुनाई गयी. यह बालक हाथ में गीता लेकर ख़ुशी-ख़ुशी फांसी चढ़ गया.

खुदीराम की लोकप्रियता का यह आलम था कि उनको फांसी दिए जाने के बाद बंगाल के जुलाहे एक खास किस्म की धोती बुनने लगे, जिसकी किनारी पर खुदीराम लिखा होता था और बंगाल के नौजवान बड़े गर्व से वह धोती पहनकर आजादी की लड़ाई में कूद पड़े.

देश दुनिया के इतिहास में 11 अगस्त की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

  • 1908 : क्रांतिकारी खुदीराम बोस को फांसी दी गई.
  • 1914 : फ्रांस ने ऑस्ट्रिया और हंगरी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
  • 1929 : पर्शिया और इराक के बीच मैत्री संधि पर हस्ताक्षर किए गए.
  • 1940 : ब्रिटेन के पोर्टलैंड बंदरगाह पर जर्मनी ने हवाई हमला किया.
  • 1944 : अमेरिका ने सुमात्रा द्वीप समूह के पालेमबेंग क्षेत्र पर हवाई हमला किया. 1960 : अफ्रीकी देश चाड ने फ्रांस से स्वतंत्रता हासिल की.
  • 1961 : दादर नगर हवेली का भारत में विलय और इसे केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया.
  • 1984 : लॉस एंजलीस ओलंपिक खेलों में दक्षिण अफ्रीकी मूल की ब्रिटिश धावक जोला बड 3000 मीटर की दौड़ में अमेरिका की शीर्ष धावक मैरी डेकर से टकरा गईं. मैरी को दौड़ से बाहर होना पड़ा. यह घटना दुनियाभर में खूब चर्चित रही.
  • 1984 : तत्कालीन सोवियत रूस ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.
  • 1999 : सदी का अंतिम चंद्रग्रहण दुनिया के कई हिस्सों में करोड़ों लोगों ने देखा. कुछ हिस्सों में घने बादलों की वजह से लोग इसे नहीं देख सके.
  • 2003 : उत्तर अटलांटिक संधि संगठन नाटो ने अफगानिस्तान में शांति बल की कमान संभाली.
  • 2004 : भारत और पाकिस्तान ने वांछित अपराधियों की सूचियों की अदला-बदली की.
Last Updated : Sep 26, 2019, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details