अहमदाबाद : सात वर्षीय मासूम रोशनी सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गई. रोशनी को 30 सितंबर को जब सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया, तो उसकी हालत बहुत नाजुक बनी हुई थी. उसके पेट से लगातार खून बह रहा था, जिसे तुरंत रोकना बहुत जरूरी था. सोनोग्राफी में पता लगा कि उसके लिवर में गंभीर चोटें आईं थी. इस वजह से उसके पेट से काफी खून बह रहा था. बच्ची की हालत को देखते हुए अस्पताल के सर्जरी विभाग ने हेपाटेक्टोमी सर्जरी करने का फैसला लिया.
गौरतलब है कि गंभीर रूप से घायल रोशनी को हल्की सर्जरी से गुजरना था, ताकि खून को रोका जा सके. सिविल सर्जरी अस्पताल के डॉक्टर मौलिक मेहता और उनकी पूरी टीम ने लिवर प्रत्यारोपण विशेषज्ञ के साथ मिलकर सिविल कॉम्प्लेक्स में किडनी हॉस्पिटल में रोशनी का इलाज करने लगे. वैभव सुतारिया के निर्देश के साथ सात वर्षीय बच्ची की सर्जरी कराई गई.
क्या होती है हेपाटेक्टोमी (Hepatectomy) सर्जरी?
इस सर्जरी को हेपाटोक्टोमी नाम से जाना जाता है. इसमें मरीज के लिवर के एक हिस्से को काटा जाता है. यह उस समय बहुत जरूरी हो जाती है, जब लगातार खून बह रहा हो और शरीर के अन्य हिस्सों में संक्रमण फैलने की आशंका हो.
इस तरह की सर्जरी में मरीज के फेफड़ों के घावों को ठीक करने के लिए ट्यूब डाली जाती है.