श्रीनगर: भारत के कई शहर सदियों पुरानी विरासतों के गवाह हैं. इसी में एक विरासत जम्मू-कश्मीर के काकापुरा इलाके में है. यहां पत्थरों की इमारत और अवशेष आज भी वहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
ऊंचे और बुलंद पुराने पत्थरों की इमारत करीब साठ वर्ग मीटर तक फैली हुई है. पुरातात्विक विभाग ने इसे 1965 में खुदाई करके बाहर निकाला था. जांच के बाद सामने आया कि यह राजा अवंती वर्मन के दौर में बनवाया गया ,था हालांकि यह मालूम नहीं चल सका कि यह मंदिर है या महल.
आस-पास के लोगों के मुताबिक उन्होंने अपने पूर्वजों से सुना है कि यह राजा दशरथ की पत्नी रानी कैकई का महल था, हालांकि इसके बारे में अभी तक प्रमाणिक जानकारी नहीं मिल सकी है. रानी कैकई को केतकी भी कहा जाता था और उन्हीं के नाम पर उस समय इस जगह का नाम रखा गया. बाद में ये नाम बदल कर काकापुरा हो गया.
आपको बता दें कि अवंतीपुरा में राजा अवंती वर्मन के महल सहित कई अन्य इमारतें सदियों से मौजूद हैं. आज कल इस जगह चारों ओर मकान बने हुए हैं. जो जमीन के करीब 15 फुट नीचे हैं.