नई दिल्ली : मानवाधिकार संरक्षण के लिहाज से 10 दिसम्बर के दिन का खास महत्व है. इस दिन को 'अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस' के तौर पर मनाया जाता है.
संयुक्त राष्ट्र ने 1950 में 10 दिसम्बर को मानवाधिकार दिवस घोषित किया था. इसका उद्देश्य विश्वभर के लोगों को मानवाधिकारों के महत्व के प्रति जागरूक करना और इसके पालन के प्रति सजग रहने का संदेश देना है.
10 दिसंबर की तारीख में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1878 : जामिया मिलिया इस्लामिया के संस्थापकों में से एक मोहम्मद अली जौहर का रामपुर में जन्म.
जामिया मिलिया इस्लामिया के संस्थापकों में से एक मोहम्मद अली जौहर की फोटो मोहम्मद अली का जन्म 1878 में रामपुर में, ब्रिटिश भारत रामपुर रियासत में (वर्तमान में उत्तर प्रदेश, भारत) में हुआ था. जौहर ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का विस्तार करने के लिए कड़ी मेहनत की, जिसे मुहम्मदान एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज के नाम से जाना जाता था और 1920 में जामिया मिलिया इस्लामिया के सह-संस्थापकों में से एक थे.
1878 : चक्रवर्ती राजगोपालाचारी का जन्म.
चक्रवर्ती राजगोपालाचारी को नमन करते पीएम मोदी (फाइल फोटो) सरदार पटेल के साथ सी राजगोपालाचारी की दुर्लभ तस्वीर चक्रवर्ती राजगोपालाचारी राजाजी नाम से भी जाने जाते हैं. वे वकील, लेखक, राजनीतिज्ञ और दार्शनिक भी थे. वे स्वतन्त्र भारत के द्वितीय गवर्नर जनरल और प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल थे. १० अप्रैल १९५२ से १३ अप्रैल १९५४ तक वे मद्रास प्रांत के मुख्यमंत्री रहे. वे दक्षिण भारत के कांग्रेस के प्रमुख नेता थे, किन्तु बाद में वे कांग्रेस के प्रखर विरोधी बन गए तथा स्वतंत्र पार्टी की स्थापना की. वे गांधीजी के समधी थे. उन्होंने दक्षिण भारत में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए बहुत कार्य किया.
1896 : नोबेल पुरस्कार के संस्थापक अल्फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल का निधन.
नोबेल पुरस्कार के संस्थापक अल्फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल (साभार ट्विटर @canadianInstit1) नोबेल पुरस्कार की स्थापना स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड बर्नाड (बर्नहार्ड) नोबेल ने 1901 ई. में की थी. अल्फ्रेड बर्नाड (बर्नहार्ड) नोबेल का जन्म 1833 ई. में स्वीडन के शहर स्टॉकहोम में हुआ था. स्वीडिश लोगों को 1896 में उनकी मृत्यु के बाद ही पुरस्कारों के बारे में पता चला, जब उन्होंने उनकी वसीयत पढ़ी, जिसमें उन्होंने अपने धन से मिलने वाली सारी वार्षिक आय पुरस्कारों की मदद करने में दान कर दी थी. अपनी वसीयत में उन्होंने आदेश दिया था कि सबसे योग्य व्यक्ति चाहे वह स्केडीनेवियन हो या ना हो पुरस्कार प्राप्त करेगा.
1898 : पेरिस संधि के बाद स्पेन-अमेरिका युद्ध समाप्त हुआ.
स्पेन के साथ शांति की घोषणा करते अमेरिकी राष्ट्रपति मैकिनले (साभार ट्विटर @HistoryDean) लेखक रॉबर्ट डब्लू मेरी ने अपनी आत्मकथा में अमेरिका के 25वें राष्ट्रपति, विलियम मैकिनले का जिक्र किया है. रॉबर्ट डब्लू मेरी ने राष्ट्रपति मैकिनले को परिवर्तनकारी राष्ट्रपति बताया है. उन्होंने अपनी किताब में व्हाइट हाउस में लगी उस तस्वीर का भी जिक्र किया है, जिसमें मैकिनले को 1898 में स्पेन के साथ शांति की घोषणा करते हुए दिखाया गया है.
1902 : तस्मानिया में महिलाओं को मत देने का अधिकार मिला.
तस्मानिया में महिलाओं को मत देने का अधिकार मिला (प्रतीकात्मक फोटो) 1950 : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस घोषित किया गया.
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस घोषित किया गया (साभार ट्विटर @UNESCO) भारत में 28 सितंबर 1993 को मानवाधिकार कानून बनाया गया. इसके बाद भारत सरकार ने 12 अक्टूबर 1993 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन किया.
1992 : गुजरात में देश की पहली होवरक्राफ्ट सेवा की शुरुआत.
गुजरात में देश की पहली होवरक्राफ्ट सेवा की शुरुआत (साभार ट्विटर @indiannavy) 2001 : दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार का निधन.
दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार की तस्वीरें अशोक कुमार को दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फ़िल्म फेयर पुरस्कार से भी नवाजा गया। पहली बार राखी 1962 और दूसरी बार आर्शीवाद 1968. इसके अलावा 1966 मे प्रदर्शित फिल्म अफसाना के लिए वह सहायक अभिनेता के फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजे गए. दादामुनि को हिन्दी सिनेमा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ठ सहयोग के लिए 1988 में हिन्दी सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानितअशोक कुमार भारतीय सिनेमा के एक प्रमुख अभिनेता रहे हैं. लगभग छह दशक तक अपने बेमिसाल अभिनय से दर्शकों के दिल पर राज करने वाले अशोक कुमार का निधन १० दिसम्बर २००१ को हुआ.
2007 : क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चनेर अर्जेंटीना की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं.
क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चनेर की तस्वीर (साभार ट्विटर @CFKArgentina) किर्चनेर अर्जेटीना में नियुक्त होने वाली पहली महिला राष्ट्रपति हैं. साथ ही विश्व के लोकतांत्रिक सत्ता हस्तांतरण में यह दुर्लभ मौका है, जबकि एक पत्नी अपने पति के उसी शासकीय पद को उसकी जगह ग्रहण करती है. वर्तमान राष्ट्रपति नेस्टर किर्चनेर की पत्नी क्रिस्टीना को राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनावों में 42.5 फीसदी मत मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व वित्त मंत्री रोबार्टो लवांगा को केवल 20 प्रतिशत मत ही मिल सके. वोटों के इस अंतर ने दूसरे चरण की मतगणना की जरूरत को समाप्त कर दिया.
2016 : तुर्की के इस्तांबुल में एक फुटबॉल स्टेडियम के पास दो धमाकों में 38 लोगों की मौत.
इस्तांबुल में एक फुटबॉल स्टेडियम के पास दो बम विस्फोट हुए, जिसमें 38 लोगों के मारे जाने और 155 अन्य के घायल होने के बाद तुर्की ने रविवार को एक दिन का शोक मनाया. इस हमले को संभवत: कुर्द आतंकवादियों ने अंजाम दिया.