दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज ही के दिन भारत में बने थे तीन अलग-अलग राज्य, जानें आज का इतिहास - 21st january in history

दुनिया में हर दिन अनेकों घटनाएं होती हैं. कुछ दिन इतिहास बनते हैं, तो कुछ भयानक घटनाएं एक बुरा सपना बन जाती हैं. 21 जनवरी का दिन भी इतिहास में कुछ इसी तरह दर्ज है. जानें 21 जनवरी से जुड़ी अहम घटनाएं...

historical events of 21st january etv bharat
डिजाइन इमेज

By

Published : Jan 21, 2020, 2:19 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 8:59 PM IST

नई दिल्ली : साल 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कार्यकाल के पहले ही भारी विरोध का सामना करना पड़ा. वॉशिंगटन में हजारों महिलाएं ट्रंप के खिलाफ सड़कों पर उतरी थीं.

महिलाओं के विरोध का मकसद मानवाधिकार और नागरिक अधिकारों पर कथित खतरे को लेकर ट्रंप प्रशासन का प्रतिकार करना था.

इसी समय, देश और दुनिया भर के शहरों में करीब 30 लाख से अधिक लोगों ने आंदोलन किया था. महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ये प्रदर्शन किया गया. यह अमेरिकी इतिहास में एक दिन में हुआ सबसे बड़ा विरोध था.

बता दें कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान, ट्रंप की साल 2005 की रिकॉर्डिंग सामने आई थी. इस रिकॉर्डिंग में ट्रंप को कहते सुना गया कि एक सेलिब्रिटी होने के कारण महिलाओं के साथ उन्होंने कैसा व्यवहार किया.

रिकॉर्डिंग के आधार पर कई महिलाओं ने खुद सामने आकर ट्रंप के खिलाफ अनुचित यौन आचरण के आरोप लगाए थे. हालांकि, ट्रंप ने रिकॉर्डिंग को 'लॉकर रूम टॉक' करार दिया था. उन्होंने आरोप लगाने वालों पर सवाल भी खड़े किए थे.

देश-दुनिया के इतिहास में आज की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है :-

  • 1793 : किंग लुईस 16वें को विदेशी शक्तियों के साथ षड्यंत्र का दोषी पाया गया. फ्रांस की नेशनल कन्वेंशन द्वारा उन्हें मौत की सजा दी गई. किंग लुईस को पेरिस में मशहूर स्थान 'प्लेस डे ला रिवॉल्यूशन' पर मारा गया था. इसके लिए गिल्टीन (Guillotine) का प्रयोग कर उनका सर कलम कर दिया गया. 16वें किंग लुईस ने 1774 में फ्रांस की गद्दी संभाली. वह गंभीर वित्तीय समस्याओं से निपटने में नाकाम रहे, जो उन्हें अपने दादा, किंग लुईस 15वें से विरासत में मिली थी.
  • 1924 : ब्रिटेन में पहली बार लेबर पार्टी की सरकार बनी. पार्टी के नेता रैक्जे मैक्डोनाल्ड देश के प्रधानमंत्री बने.
  • 1924 : आज के ही दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री मधुकर दंडवते का जन्म हुआ था. दंडवते वीपी सिंह की सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री रहे थे.
  • 1924 : बोलशेविक क्रांति का नेतृत्व करने वाले और 1917 से 1924 के बीच सोवियत संघ के पहले प्रमुख व्लादिमीर लेनिन का निधन.
  • 1945 : ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले रास बिहारी बोस का निधन.
  • 1950 : तपेदिक से तीन साल की लम्बी लडाई के बाद अंग्रेजी के चर्चित लेखक जॉर्ज ऑरवेल की मृत्यु.
  • 1952 : इतिहास की एक अहम घटना में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने साल 1952 में कराए गए देश के पहले आम चुनावों में जीत दर्ज की थी.
  • 1958 : कॉपीराइट कानून प्रभाव में आया.
    इतिहास की कुछ प्रमुख घटनाएं
  • 1961 : क्वीन एलिजाबेथ और ड्यूक ऑफ एडिनबरा नई दिल्ली पहुंचे.
  • 1963 : हिंदी साहित्य के जाने-माने उपन्यासकार, कहानीकार, संपादक और पत्रकार शिवपूजन सहाय का निधन.
  • 1968 : वियतनाम युद्ध का सबसे प्रचारित और विवादास्पद युद्ध में से एक खे सां (Khe Sanh) में शुरू हुआ. ये जगह डिमिलिट्राइज्ड जोन (डीएमजेड) से 14 मील और लाओटियन सीमा से छह मील की दूरी पर है. इस जगह को एक वर्ष पहले अमेरिकी मरीन द्वारा जब्त और सक्रिय किया गया. ये फ्रांस की एक पुरानी चौकी थी. इसका उपयोग अग्रिम मोर्चे पर गश्त लगाने के लिए किया जाता था, और यह भविष्य की योजनाओं के लिए एक संभावित लॉन्च प्वाइंट था.
  • 1972 : इसी दिन की एक अन्य घटना में भारत में तीन अलग-अलग राज्य अस्तित्व में आए थे. साल 1972 में मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा भारत के तीन राज्य बने थे.
  • 1972 : मिजोरम एक केंद्र शासित प्रदेश के रूप अस्तित्व में आया. मिजोरम पहले असम का भाग था.
  • 1976 : फ्रांस और ब्रिटेन के आर्थिक सहयोग से निर्मित सुपरसोनिक गति वाले वाणिज्यिक विमान कांकर्ड ने नियमित सेवा शुरू की. इसके बाद दुनिया में तेज रफ्तार विमानों के निर्माण की होड़ लग गई.
  • 1983 : प्रथम भारतीय एडमिरल आर डी कटारी का निधन.
  • 1996 : स्वायत्त फलस्तीन के पहले ऐतिहासिक आम चुनाव में फलस्तीनी मुक्ति संगठन के नेता यासर अराफात 85 प्रतिशत मत प्राप्त कर निर्वाचित.
  • 1996 : इंडोनेशिया के सुमात्रा तट के पास यात्रियों से भरी नाव डूबने से लगभग 340 लोगों की मौत.
  • 2005 : भारतीय फिल्म अभिनेत्री परवीन बाबी का निधन.
  • 2008 : भारत ने इस्राइल के एक जासूसी सेटेलाइट का प्रक्षेपण कर उसे पोलर आर्बिट में सफलतापूर्वक स्थापित किया.
  • 2009 : कर्नाटक के बीदर में वायुसेना के प्रशिक्षण विमान सूर्यकिरण के दुघर्टनाग्रस्त होने से एक पायलट की मौत.

ये भी पढ़ें :20 जनवरी : आज ही के दिन भारत को मिला था भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, जानें इतिहास

Last Updated : Feb 17, 2020, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details