दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

21 दिसंबर : रसायन शास्त्री पियरे और मैरी क्यूरी ने रेडियम की खोज की - आज का इतिहास

वर्ष 1898 में 21 दिसंबर को मैरी क्यूरी और उनके पति पियरे ने रेडियम की खोज की. इसके अलावा आज ही के दिन 1788 में गुलाम कादिर को सिंधिया ने पकड़ लिया और मौत के घाट उतार दिया. वहीं 1949 में पुर्तगाली शासकों ने इंडोनेशिया को संप्रभु राष्ट्र घोषित किया. जानें इस दिन से जुड़ी अन्य अहम घटनाओं के बारे में...

historical-events-of-21-december etv bharat
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 21, 2019, 8:40 AM IST

नई दिल्ली : अब हम धीरे-धीरे साल के अंत की तरफ बढ़ रहे हैं और वर्ष के आखरी पखवाड़े से गुजर रहे हैं. 21 दिसंबर के इतिहास की बात करें तो यह दिन विज्ञान जगत के लिए बेहद अहम रहा. वर्ष 1898 में 21 दिसंबर को मैरी क्यूरी और उनके पति पियरे ने रेडियम की खोज की. खनिज का अध्ययन करते हुए जब उन्होंने उससे यूरेनियम अलग कर दिया तो पाया कि बाकी बचे हिस्से में अभी भी कोई रेडियोधर्मी तत्त्व बाकी था. उन्होंने इस तत्व को रेडियम नाम दिया.

देश-दुनिया के इतिहास में आज की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :-

  • 1788 : गुलाम कादिर को सिंधिया ने पकड़ लिया और मौत के घाट उतार दिया.
  • 1898 : रसायन शास्त्री पियरे और मैरी क्यूरी ने रेडियम की खोज की.
  • 1910 : इंग्लैंड के हुलटन में कोयला खदान में हुए विस्फोट में 344 श्रमिकों की मौत.
  • 1914 : अमेरिका में पहली मूक हास्य फीचर फिल्म 'तिल्लीस पंचर्ड रोमांस' रिलीज हुई.
  • 1931 : आर्थर वेन का बनाया दुनिया का पहला क्रॉसवर्ड न्‍यूयॉर्क वर्ल्‍ड अखबार में प्रकाशित हुआ.
  • 1949 : पुर्तगाली शासकों ने इंडोनेशिया को संप्रभु राष्ट्र घोषित किया.
  • 1952 : सैफुद्दीन किचलू तत्कालीन सोवियत संघ का लेनिन शांति पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय बने.
  • 1963 : जाने-माने फिल्म अभिनेता गोविंदा का जन्म.
  • 1974 : पनडुब्बी के संचालन का प्रशिक्षण देने वाला पहला संस्थान आईएनएस सतवाहन विशाखापत्तनम में खुला.
  • 1975 : मेडागास्कर में संविधान लागू.
  • 1998 : नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला का इस्तीफा.
  • 2011 : देश के जाने-माने परमाणु वैज्ञानिक पी के आयंगर का निधन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details