हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के एक नवनिर्वाचित सांसद की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में सांसद गोरंतला माधव पुलिस उपाधीक्षक (Dy.SP) को सलाम करते देखे जा सकते हैं.
इस तस्वीर में माधव अपने पूर्व बॉस को सैल्यूट कर रहे हैं. इसके जवाब में डीएसपी ने भी सैल्यूट किया है. जब माधव से पूछा गया कि डिएसपी को क्यों सैल्यू़ट किया तो उन्होंने कहा कि 'पहले मैंने डीएसपी को सलामी दी और फिर उन्होंने मुझे सैल्यूट किया. मैं उनका फैन हूं.' दरअसल, TDP नेता और अनंतपुर से पूर्व सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने पुलिस फोर्स पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्होंने राजनीति में आने का विचार किया था.