दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना पीड़ित हिंदू महिला की मौत, मुस्लिमों ने किया अंतिम संस्कार - कोरोना वायरस का कहर

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में कोरोना पीड़ित महिला की मौत हो गई. जिसके बाद वहां के मुस्लिम परिवारों ने ही इस महिला की अंतिम यात्रा निकाली और अंतिम संस्कार भी किया.

मुस्लिमों ने किया अंतिम संस्कार
मुस्लिमों ने किया अंतिम संस्कार

By

Published : Jun 5, 2020, 3:49 AM IST

मुंबई : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस महामारी ने देश में खौफ का माहौल बना दिया है. इस महामारी के डर से लोग पीड़ितों की मदद के लिए आगे नहीं आ रहे. डर के इस माहौल के बीच महाराष्ट्र में एक अनूठा वाकया हुआ जो मिसाल बन गया. महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में कोरोना पीड़ित महिला की मौत हो गई, जिसके बाद वहां के मुस्लिम परिवारों ने ही इस महिला की अंतिम यात्रा निकाली और अंतिम संस्कार भी किया.

कोरोना पीड़ित हिंदू महिला की मौत.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना महामारी का फैलाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि पहली बार एक दिन में नौ हजार से ज्यादा कुल 9,304 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमण के कुल 2,16,919 मामले सामने आ चुके हैं. इस दौरान मृतकों का आंकड़ा छह हजार के पार 6,075 तक जा पहुंचा है. इनमें 24 घंटे के दौरान हुईं 260 मौतें भी शामिल हैं.

महाराष्ट्र में संक्रमित मामले 75 हजार के करीब
इस बीच कोरोना महामारी से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामले 74,860 तक जा पहुंचे हैं, इनमें 24 घंटे के दौरान आए 2,560 पॉजिटिव केस शामिल हैं. राज्य में कुल 2,587 मौतें हो चुकी हैं, हालांकि राज्य में संक्रमितों के ठीक होने की दर सुधरी है और 43.18 प्रतिशत की दर से 32,329 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details