गुड़गांव: एक दक्षिणपंथी हिंदू संगठन के सदस्यों ने शनिवार को नवरात्रि के पहले दिन मांस और चिकन की 250 से अधिक दुकानें बंद कराने का दावा किया.
दक्षिणपंथी हिंदू संगठन का दावा, नवरात्रि के पहले करवाएंगे 250 मीट की दुकानें बंद - मीट की दुकानें बंद
दक्षिणपंथी हिंदू संगठन ने गुड़गांव में 250 मांस और चिकन की दुकानें बंद करने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं का लिहाज करते हुए नवरात्रि तक मीट की दुकाने बंद रखी जाए.
हिंदू सेना की गुड़गांव इकाई के प्रमुख रीतू राज ने बताया कि संगठन के सदस्यों ने मांस की दुकानें बंद करने की मांग करते हुए विभिन्न इलाकों में मार्च किया.
उन्होंने कहा कि ये लोग सेक्टर 4,5,7,9,10,21 और 22, पालम विहार, बादशाहपुर, ओमविहार, सूरत नगर, सदर बाजार, अनाज मंडी धनवापुर, डौंडहेरा, मोलाहेडा, सिकंदरपुर और कई अन्य स्थानों पर गये.