बेलागवी : कर्नाटक के बेलागवी में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए एक मदरसे ने सामूहिक विवाह का आयोजन किया, खास बात यह रही कि इसमें हिन्दू और मुसलमान जोड़ों ने भाग लिया. सभी जोड़ों का उनकी धार्मिक आस्था के मुताबिक विवाह सम्पन्न कराया गया. इस अवसर पर कुल 76 मुस्लिम और 25 हिन्दू जोड़े विवाह बंधन में आबद्ध हुए.
इस सामूहिक विवाह का आयोजन मदरसा-ए-अनवर उल उलूम के नेतृतव में किया गया था, जिसमें 101 जोड़े विवाह बंधन में बंधे.
मदरसे ने सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन बैलाहोंगल शहर के पास बिलावद क्रॉस में दस एकड़ भूमि पर किया.
यह पहला मौका था, जब किसी मदरसे में हिन्दू-मुस्लिम सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. इस सामूहिक विवाह में बैलाहोंगल, कित्तूर, खानापुर, रामदुर्गा और सवदत्ती तालुकों से युवक-युवती पहुंचे थे.