नई दिल्लीः पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की एक अन्य घटना सामने आई है. सिंध के लरकाना के चंदका मेडिकल कॉलेज में एक हिंदू लड़की मृत पाई गई है. इस लड़की का नाम निम्रता कुमारी बताया जा रहा है.
रिपोर्टों के अनुसार निम्रता बीडीएस की छात्रा थी और उसे कथित तौर पर धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जा रहा था.
मनजिंदर सिंह सिरसा की प्रतिक्रिया हालांकि रिपोर्टों में कहा गया है कि उसने आत्महत्या की है. लेकिन उसके परिवार का कहना है कि यह एक हत्या है और वह इसकी जांच की मांग कर रहे हैं.
घटना के बाद प्रतिक्रिया देते हुए, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अनुरोध किया कि वे अल्पसंख्यकों के धर्मांतरण के लिए लोगों के खिलाफ मजबूत कदम उठाएं.
पढ़ें-पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण, 29 अगस्त से लापता है लड़की
यह उल्लेखनीय है कि पहले भी पाकिस्तान में सिख और हिंदू लड़कियों के जबरन धर्मांतरण की घटनाएं हो चुकी हैं. एक अन्य सिख लड़की जगजीत कौर, जिसका जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया गया था, अभी तक घर नहीं पहुंची है.
आपको बता दें, दो दिन पहले सिंध के घोटकी में एक हिंदू मंदिर पर हमला किया गया था, जिससे पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों की जान खतरे में पड़ गई थी.