देहरादून: दुबई के रहने वाले एक हिंदू परिवार ने उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मदद की गुहार लगाई है. दुबई के हिंदू परिवार ने पत्र के माध्यम से बताया कि उनको अपने बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट पर हिन्दू धर्म नहीं लिखने दिया जा रहा है.
वहीं इस मामले को लेकर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जल्द ही विदेश मंत्री से मुलाकात कर बातचीत करेंगे.
पढ़ें:उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों की सैटेलाइट से होगी मॉनिटरिंग, नदियों के पास बनेगा वैकल्पिक मार्ग
बता दें कि दुबई के रहने वाले हिंदू परिवार ने सतपाल महाराज को पत्र लिखकर कहा कि दुबई के ही संबंधित अधिकारी ने बर्थ सर्टिफिकेट पर मुस्लिम या ईसाई लिखे जाने की बात कही है.
सतपाल महाराज को मिला पत्र बता दें, सतपाल महाराज ने उस परिवार से फोन पर बात की और भारत के विदेश मंत्री से बातचीत करने का भरोसा भी दिलाया.