गुवाहटी: एक तरफ पूरा देश मंदिर-मस्जिद विवाद में लगा है, वहीं दूसरी तरफ असम में एक हिंदू परिवार ने मुस्लिम समुदाय के कब्रिस्तान के लिए जमीन दान में दी है. इस परिवार ने जमीन देकर धार्मिक सद्भावना की मिसाल पेश की है.
लखीमपुर जिले के गोरेहगा गांव में रहने वाली करुणाकांता भुयान के परिवार ने नाहर पुखुरी कब्रिस्तान के लिए लगभग एक एकड़ जमीन देने का फैसला किया है. यह जगह उत्तरी लखीमपुर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित है. दिलचस्प बात यह है कि कब्रिस्तान के बगल में ही हिंदू समुदाय का शमशान घाट है.