दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिंदू समुदाय का मतलब BJP नहीं, राजनीतिक लड़ाई को हिंदुओं से न जोड़ें : RSS - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

गोवा की यात्रा पर पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा है कि हिंदू समुदाय का मतलब भारतीय जनता पार्टी नहीं है.

सुरेश भैयाजी जोशी.
सुरेश भैयाजी जोशी.

By

Published : Feb 9, 2020, 10:45 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 7:34 PM IST

पणजी : दो दिवसीय यात्रा पर गोवा पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा है कि हिंदू समुदाय का मतलब भारतीय जनता पार्टी नहीं है और भाजपा का विरोध हिंदुओं का विरोध करना नहीं है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक लड़ाई जारी रहेगी, लेकिन इसे हिंदुओं से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. यह राजनितिक विषय है और यह चलता रहेगा.

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जोशी ने कहा कि हिंदू, हिंदू का शत्रु बन रहा है ऐसे उदाहरण मौजूद हैं. यहां तक कि एक जाति के लोग अपनी ही जाति का विरोध करते हैं.

उन्होंने कहा कि जितने भी धर्मों का निर्माण हुआ वह स्वार्थ केंद्रित हो गए और वह स्वार्थ केंद्रित लोग ही सच्चाई के मार्ग पर चलने वाले लोगों का विरोध करते हैं.

सुरेश भैयाजी जोशी

पढ़ें- भारतीय नागरिकता की पेशकश पर खाली हो जाएगा आधा बांग्लादेश : गृह राज्य मंत्री

आरएसएस नेता ने आगे कहा कि देश की नीति बनाने वालों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि अगर शिक्षा से देश का भविष्य बेहतर होता है तो शिक्षा नीति भी उसाी तरह बनानी चाहिए. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.

Last Updated : Feb 29, 2020, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details