नई दिल्ली : कोरोना महामारी के दौर में दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज का ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन (ओएसए) छात्रों को सालाना फीस देने की आर्थिक मदद दे रहा है. एसोसिएशन की ओर से अब तक 80 छात्रों को 13,88,858 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है.
दूसरे फेज में 45 छात्रों की मदद
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज का ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों की मदद के लिए सामने आया है. जिन छात्रों के परिवार की सालाना आय 1.5 लाख रुपये से कम है. ऐसे छात्रों को एसोसिएशन की ओर से 2 फेज में मदद की गई है. यहां पहले फेज में 35 छात्रों को बतौर आर्थिक सहायता 6,16,196 रुपये की मदद दी गई है, तो दूसरे फेज में 45 छात्रों को 7,72,662 रुपए की मदद दी गई. अनुमान है कि तीसरे फेज में करीब 20 लाख रुपये का ग्रांट दिया जाएगा.