दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिंदी राइटर्स गिल्ड ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को साहित्य गौरव सम्मान से किया सम्मानित

कनाडा के हिंदी राइटर्स गिल्ड ने वर्चुअल माध्यम से एक कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को उनके साहित्यिक योगदान पर 'साहित्य गौरव सम्मान' प्रदान किया गया.

साहित्य गौरव सम्मान
साहित्य गौरव सम्मान

By

Published : Jan 17, 2021, 8:19 AM IST

देहरादून : हिंदी राइटर्स गिल्ड, कनाडा ने बीते दिन वर्चुअल माध्यम से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारत के केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को उनके लेखन और साहित्य के लिए प्रतिष्ठित साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी उपस्थिति रही. वहीं, राज्यपाल ने केंद्रीय मंत्री डॉ. निशंक को बधाई देते हुए कहा, भारत के शिक्षा मंत्री एक प्रसिद्ध कवि, लेखक, पत्रकार और लोकप्रिय राजनेता हैं.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा, इस कार्यक्रम के माध्यम से कनाडा में हिंदी का इतना समृद्ध स्वरूप देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है. हिन्दी को बच्चों और युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाना काफी महत्वपूर्ण है. भारत की नई शिक्षा नीति में भी मातृभाषा को महत्व दिया गया है. वहीं, इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने के बाद शिक्षा मंत्री डॉ. निशंक ने हिंदी राईटर्स गिल्ड, कनाडा और कनाडा में रह रहे भारतवासियोंऔर वहां कार्यरत सभी हिंदी भाषी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया. इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री को उनके साहित्यिक योगदान पर 'साहित्य गौरव सम्मान' प्रदान किया गया.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, मेरा यह सम्मान उन भारतवासियों को समर्पित है, जो विदेश में रहकर अपनी भाषा और संस्कृति के लिए समर्पित हैं और अत्यत समर्पण से विदेश में रहकर हिंदी और भारतीय भाषाओं एवं संस्कृति का परचम लहरा रहे हैं. मेरा यह पुरस्कार भारत के उन करोड़ों लोगों जैसे मजदूर, किसान, शिक्षक और कामगार को भी समर्पित है, जो कष्टों, कठिनाइयों और चुनौतियों के बीच नए भारत को विश्व गुरु बनाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कनाडा और भारत के बीच भाषा और संस्कृति को लेकर कहा, आज मुझे हर्ष महसूस हो रहा है कि एक वैश्विक संवाद हो रहा है और वो भी हिंदी में हो रहा है.

पढ़ें: विश्व भारती ने विवादित प्लॉट को मापने की बंगाल सरकार से मांग की

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, हिंदी लेखन के विश्व पटल पर मॉरिशस, फिजी, ब्रिटेन और अमेरिका के लेखक तो सक्रिय हैं ही, लेकिन जिस तरह से इस संग्रह में हिंदी राईटर्स गिल्ड के प्रयासों से कनाडा में रहने वाले हिंदी रचनाकारों ने भारतीय डायसपोरा लेखन को समृद्ध किया है. वह प्रशंसनीय है. इसके लिए वो सभी लेखकों और हिंदी राईटर्स गिल्ड, संग्रह की संपादक शैलजा सक्सेना और सुमन घई का अभिनंदन करते हैं. इनका संकलन हम सबके लिए सुखद आश्चर्य है. यह पुस्तकें वास्तव में यह सिद्ध करती हैं कि कनाडा हिंदी लेखन के लिए संभावनाओं की धरती और सपनों का आकाश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details