गुवाहाटी : असम सरकार ने छात्रों और शिक्षकों को बड़ी राहत दी है. स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री हिमंत विश्व शर्मा नेघोषणा की है कि राज्य सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक सहित हायर सेकेंडरी तक के सभी प्रवेश नि:शुल्क कर दिए हैं.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न स्थिति में यह फैसला परिवारों को बड़ी राहत देगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत काम करने वाले 29,710 शिक्षक 60 साल की उम्र में रिटायर होंगे.
राज्य के अन्य शिक्षकों की तरह उन्हें भी देय महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) की सुविधा दी जाएगी. उनके वेतन में साल में एक बार वृद्धि भी की जाएगी.