गोवाहाटी : असम के मंत्री और भाजपा नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के बीच गठबंधन होने के कारण बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार है. इनमें कांग्रेस के नेता राजदीप गोला भी शामिल हैं.
सरमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'कांग्रेस के नेता राजदीप गोला भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं. कांग्रेस से बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल होंगे क्योंकि लोग कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के बीच गठबंधन से निराश हैं.'