दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

परिवार की मांग के बाद हिमाचल सरकार ने बढ़ाई कंगना रनौत की सुरक्षा - कंगना रनौत की सुरक्षा

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कंगना रनौत की बहन ने कंगना की सुरक्षा बढ़ाने के लिए फोन किया था, जिसके बाद सरकार ने अभिनेत्री की सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं, ट्विटर पर कंगना ने संजय राउत को याद दिलाते हुए कहा कि वह नौ सितंबर को मुंबई आ रही हैं. आपके लोगों ने मुझे मारने की बात कही है, तो नौ सितंबर को मुंबई में ही मिलते हैं.

himachal government deployed extra security for kangana ranaut
हिमाचल सरकार ने कंगना रनौत की सुरक्षा बढ़ाई

By

Published : Sep 6, 2020, 9:56 PM IST

शिमला : सुशांत सिंह मामले को लेकर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आई फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की हिमाचल सरकार में सुरक्षा बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कंगना रनौत के पिता का उनको सुरक्षा बढ़ाने को फोन आया था, जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा विधायक दल की बैठक को लेकर कहा कि सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है. विपक्ष जिस भाषा और जिस शैली से सदन में मुद्दे उठाएगी सरकार उनका उसी तरह से जवाब देगी.

हिमाचल सरकार ने कंगना रनौत की सुरक्षा बढ़ाई

ताजा मामले में कंगना और शिवसेना नेता संजय राउत की जुबानी जंग मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है.

हाल ही में मीडिया में दिए बयान में संजय राउत ने कंगना के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए नजर आए, जिसके बाद कंगना ने ट्विटर पर वीडियो जारी शिवसेना सांसद संजय राउत को जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें-कंगना को गाली देना शिवसेना की नीचता : संजय निरुपम

कंगना ने संजय राउत को याद दिलाते हुए कहा कि वह नौ सितंबर को मुंबई आ रही हैं. आपके लोगों ने मुझे मारने की बात कही है, तो नौ सितंबर को मुंबई में ही मिलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details