धर्मशाला : देशभर में आसमान छू रही प्याज की कीमतों के बीच हिमाचल प्रदेश की जनता प्याज के स्वाद से वंचित नहीं रहेगी. जयराम सरकार प्रदेशभर के डिपो में 70 रुपये किलो प्याज उपलब्ध कराने की तैयारी में जुट गई है.
सीएम जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जल्द ही सरकार नेफेड के माध्यम से प्याज की सप्लाई कर डिपो के माध्यम से प्रदेश के लोगों को 70 रुपये किलो के हिसाब से उपलब्ध करवाने की तैयारी कर रही है.
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इन्वेस्टर मीट पर विपक्ष के हंगामे पर सीएम ने कहा कि इससे पहले भी ऐसे आयोजन होते रहे हैं. प्रदेश को मजबूत स्थिति पर लाने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना करने की जगह विपक्ष मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है.