दिल्ली

delhi

कोविड-19 महामारी : दो राज्यों में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज

By

Published : Jul 9, 2020, 10:15 PM IST

महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोविड-19 महामारी का प्रकोप अपने चरम पर पहुंच गया है. दोनों राज्यों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 6,875 केस दर्ज किए गए, वहीं तमिलनाडु में रिकॉर्ड 4,231 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

covid 19 pandemic
कोरोना का प्रकोप चरम पर

हैदराबाद : महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोविड-19 महामारी का प्रकोप अपने चरम पर पहुंच गया है. दोनों राज्यों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 6,875 मामले और तमिलनाडु में रिकॉर्ड 4,231 मामले दर्ज किए गए. कोरोना संक्रमण के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. अन्य राज्यों के लिए भी यह एक तरह से चेतावनी है.

महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्य हैं. यहां गुरुवार को 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से कुल 219 लोगों की मौत हुई और रिकॉर्ड 6,875 मामले सामने आए, जबकि 4,067 लोग स्वस्थ हुए.

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में अब तक कुल 2,30,559 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 93,652 एक्टिव केस हैं जबकि 1,27,259 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 9,667 जानें गई हैं.

सिर्फ मुंबई में कोरोना महामारी से 5,061 मौतें हुई हैं. गुरुवार को यहां 1,381 नए कोरोना मरीज मिले, जिससे शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 87,513 हो गई.

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 55.19 प्रतिशत है, जबकि पूरे देश में कोरोना रिकवरी रेट 62 प्रतिशत है.

तमिलनाडु में एक दिन में 65 लोगों की मौत
तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरा सबसे प्रभावित राज्य है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. गुरुवार को राज्यभर में रिकॉर्ड 4,231 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और दिनभर में कुल 65 मौतें हुईं.

तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 1,26,581 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. इनमें 46,652 एक्टिव केस हैं जबकि 1,765 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details