दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : आज आए 1877 नए मामले, कोरोना संक्रमितों की संख्या 35,000 के करीब

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है. बीते 24 घंटे में 1877 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 65 लोगों की मौत हुई है.

ETV  BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jun 11, 2020, 10:59 PM IST

नई दिल्ली: बीते 24 घंटे में सामने आए 1877 नए मामलों ने देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या को 34,687 पर पहुंचा दिया है. आपको बता दें कि इससे पहले तीन जून को 1513 मामले सामने आए थे. लेकिन आज आए आंकड़े ने उस रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है. किसी भी एक दिन में सामने आई यह सबसे बड़ी संख्या है, वहीं एक दिन में हुई मौत का भी यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.

दिल्ली कोरोना रिपोर्ट

अब तक 1085 की मौतें
बीते 24 घंटे में हुई 65 मौत से भी एक दिन में होने वाली मौत का रिकॉर्ड टूट गया है. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन की मानें तो बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 65 मौत हुई है. इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में कोरोना के कारण हुई मौत के आंकड़े को 1085 पर पहुंचा दिया है.

पढ़ें-इमरान को भारत का जवाब- पाक की जीडीपी के बराबर है हमारा राहत पैकेज

20,871 एक्टिव केस
दिल्ली में लगातार लोग कोरोना से ठीक भी हो रहे हैं. केवल बीते 24 घंटे की बात करें, तो 486 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 12,731 हो चुकी है. कोरोना से अब तक ठीक हुए लोगों और अब तक हुई मौत की संख्या को हटा दें, तो दिल्ली में अभी में कोरोना के कुल 20,871 एक्टिव केस हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अभी खाली हैं 4348 बेड
कोरोना के इन एक्टिव मरीजों में से अभी आईसीयू या वेंटिलेटर पर 318 मरीज हैं, वहीं कुल 584 वेंटिलेटर में से अभी 266 खाली हैं. दिल्ली में कोरोना टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 5360 सैम्पल टेस्ट हुए हैं और इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब तक हुए कुल सैम्पल टेस्ट की संख्या 2,71,516 पर पहुंच गई है. हेल्थ बुलेटिन की मानें तो, दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 9444 बेड हैं, जिनमें से 5096 पर अभी मरीज हैं, वहीं 4348 बेड खाली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details