नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) केछात्रोंमें फीस बढ़ोतरी को लेकर आक्रोश है. एक अहम घटनाक्रम में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) की बनाई हाई पावर कमेटी के साथ छात्र संघ की मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद कमेटी के सदस्य और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पूर्व अध्यक्ष बीएन चौहान ने कहा कि हमने छात्रों की हर एक मांग को ध्यानपूर्वक सुना है. उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द समाधान निकालेंगे.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष बीएन चौहान ने कहा-
आज छात्रों के तमाम विचारों को सुनने के बाद हम जल्द से जल्द इस पर फैसला लेंगे. हमने बहुत ध्यान से छात्रों की बात को सुना है, इस पर जितना जल्द हो सके फैसला लिया जाएगा.
इसके अलावा मीटिंग में शामिल हुए हॉस्टल प्रेसिडेंट अमरदीप कुमार वर्मा ने बताया कि एमएचआरडी द्वारा गठित की गई कमेटी ने सभी स्टेकहोल्डर से चर्चा कर ली है और वो जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालने वाले हैं.