दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JNU फीस बढ़ोतरी : MHRD की हाई पावर कमेटी से मिलने के बाद संतुष्ट नजर आए छात्र

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की बनाई हाई पावर कमेटी के साथ जेएनयू छात्र संघ की मीटिंग हुई. कमेटी के सदस्य बीएन चौहान ने कहा कि हम जल्द से जल्द समस्या का समाधान निकालेंगे. जानें पूरी डिटेल

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 22, 2019, 11:46 PM IST

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) केछात्रोंमें फीस बढ़ोतरी को लेकर आक्रोश है. एक अहम घटनाक्रम में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) की बनाई हाई पावर कमेटी के साथ छात्र संघ की मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद कमेटी के सदस्य और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पूर्व अध्यक्ष बीएन चौहान ने कहा कि हमने छात्रों की हर एक मांग को ध्यानपूर्वक सुना है. उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द समाधान निकालेंगे.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष बीएन चौहान ने कहा-

आज छात्रों के तमाम विचारों को सुनने के बाद हम जल्द से जल्द इस पर फैसला लेंगे. हमने बहुत ध्यान से छात्रों की बात को सुना है, इस पर जितना जल्द हो सके फैसला लिया जाएगा.

इसके अलावा मीटिंग में शामिल हुए हॉस्टल प्रेसिडेंट अमरदीप कुमार वर्मा ने बताया कि एमएचआरडी द्वारा गठित की गई कमेटी ने सभी स्टेकहोल्डर से चर्चा कर ली है और वो जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालने वाले हैं.

जेएनयू में चल रहे विवाद पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मीटिंग में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संगठन के सदस्य साकेत सुमन भी शामिल हुए. उन्होंने बताया-

एमएचआरडी द्वारा हमें आश्वासन दिया गया है कि हम इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालेंगे. आने वाले सोमवार तक कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. हमने कमेटी के आगे फीस बढ़ोतरी क्यों नहीं की जानी चाहिए इसको लेकर अपना पक्ष रखा. जिसे एमएचआरडी द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों ने ध्यानपूर्वक सुना.

इसके अलावा साकेत ने कहा कि हम इस मीटिंग से संतुष्ट हैं. किसी ने पहली बार हमारी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और उस पर कोई अहम कदम उठाने की बात कही है. इससे पहले वाइस चांसलर ने अभी तक हमसे कोई भी बात नहीं की है. यहां तक कि वो हमसे मिलने को तैयार नहीं हुए और ना ही वो आज इस मीटिंग में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: जेएनयू छात्रों का मार्च, समर्थन में उतरे सीताराम येचुरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details