दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेलवे बोर्ड की उच्च स्तरीय बैठक: सुरक्षा व्यवस्था रहा अहम मुद्दा - high level railway board meeting

हाल ही में घटनाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक की. जिसमें जोनल रेलवे, डिविजनल रेलवे प्रबंधक और महाप्रबंधक भी शामिल रहे. बैठक में राज्य मंत्री सुरेश सी अंगदी भी मौजूद रहे.

भारतीय रेलवे लोगो

By

Published : Sep 27, 2019, 10:00 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 4:42 AM IST

नई दिल्ली: हाल के दिनों में ट्रेनों में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि हुई है, रेलवे बोर्ड ने अगस्त के महीने तक अपने प्रदर्शन पर जोनल रेलवे और डिविज़नल रेलवे प्रबंधकों (डीआरएम) के महाप्रबंधकों (जीएम) के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. यह बैठक राज्य मंत्री सुरेश सी अंगडी की उपस्थिति में हुई.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का संचालन करते हुए, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने ट्रेन संचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने से संबंधित परियोजनाओं की करीबी निगरानी के लिए महाप्रबंधकों को निर्देश दिए.

पढ़ें-पाक विदेश मंत्री ने जयशंकर के संबोधन का बहिष्कार किया

उन्होंने मानवयुक्त स्तर के क्रॉसिंग को समाप्त करने, और ब्रिज ओवर रोड के निर्माण और इलेक्ट्रॉनिक सिग्नलिंग द्वारा पुराने मैकेनिकल सिग्नलिंग को समाप्त करने जैसे सुरक्षा कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया.

राज्य मंत्री सुरेश अंगदी ने अगस्त के महीने में प्रदर्शन के लिए अधिकारियों को बधाई दी साथ ही लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए ट्रेनों, स्टेशनों और यात्रियों की सुविधा के लिए सुरक्षा, समय की पाबंदी, स्वच्छता और रखरखाव में और सुधार लाने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए.

मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार एक्सप्रेस ट्रेनों की समय की पाबंदी में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 4:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details