नई दिल्ली: जम्मू में लंबे समय से चल रही सरगर्मी के बीच संसद में गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक की गई. अमित शाह की अध्यक्षता में की गई इस बैठक में NSA अजीत डोभाल और गृह सचीव राजीव गाबा भी मौजूद रहे.
बता दें कि राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले सुरक्षा का हवाला देते हुए अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को तत्काल कश्मीर से लौटने के लिए अडवाइजरी जारी की थी. इसमें कहा गया कि यात्री अमरनाथ यात्रा मार्ग में जहां कहीं भी हैं वो अपने-अपने घरों की तरफ लौटने की कोशिश करें क्योंकि उनपर हमले की बड़ी साजिश रची जा रही है.
पढ़ें:भारतीय सेना ने पाक के BAT कमांडो को मार गिराया, कहा आकर शव ले जाओ
सरकार द्वारा घर लौटने के आदेश के बाद शनिवार को श्रीनगर से लेकर जम्मू तक अफरा-तफरी देखने को मिली. श्रीनगर एयरपोर्ट हो या फिर जम्मू रेलेवे स्टेशन और बस स्टेशन हर जगह यात्रियों का हुजूम लगा रहा.
वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में भारतीय सेना ने BAT (बॉर्डर एक्शन टीम) की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया. मुठभेड़ में भारतीय सेना ने BAT कमांडो को मार गिराया था, जिसके बाद अब इंडियन आर्मी ने पाकिस्तानी शवों को ले जाने के लिए सफेद झंडे के साथ आने का प्रस्ताव दिया है.