दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के गुजरात दौरे के मद्देनजर उच्चस्तरीय बैठक

पीएम मोदी 31 अक्टूबर को गुजरात के दौरे पर आ सकते हैं. इस दौरान पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती रिवरफ्रंट तक सी-प्लेन का लोकार्पण करेंगे. आपको बता दें कि इस दिन देश के पहले उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Oct 9, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 7:28 PM IST

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा कर सकते हैं. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने उच्चस्तरीय बैठक की है. 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है. इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है.

जानकारी देते संवाददाता.

पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर गुजरात के गृह विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने आज एक बैठक की. जानकारी के मुताबिक, बैठक में पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई.

सूत्रों ने पता चला है कि प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करेंगे. वह दिल्ली से सीधे अहमदाबाद एयरपोर्ट उतरेंगे. इसके बाद पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती रिवरफ्रंट तक सी-प्लेन का उद्घाटन करेंगे. जिसके मद्देनजर राज्य सरकार तैयारियों में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-एंटी-रेडिएशन मिसाइल 'रुद्रम' का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

आपको बता दें कि हाल में ही गुजरात विधानसभा में गुंडा एक्ट, भूमि सुधार अधिनियम और भूमि अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण अधिनियम पारित किए गए हैं.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सभी विभागों को इन कानूनों के कार्यान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सोमवार तक विभागों द्वारा इसकी जानकारी मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को सौंपनी होगी.

Last Updated : Oct 9, 2020, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details