कोच्चि : केरल उच्च न्यायालय ने गैरकानूनी गतिविधियां निरोधक अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एक मामले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से संबंद्ध दो छात्र कार्यकर्ताओं - एलन सुहैब और थाहा फजल की जमानत याचिका खारिज कर दी है.
हाई कोर्ट का यह आदेश छात्रों पर आरोप सिद्ध होने के बाद आया है. अदालत ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि जमानत नहीं दी जा सकती क्योंकि उनके खिलाफ माओवादियों के साथ संबंध होने के आरोपों की जांच चल रही है.
सुनवाई के दौरान पुलिस ने छात्रों के माओवादियों से संबंध साबित करने के लिए साक्ष्य प्रस्तुत किया, जिससे यूएपीए के तहत मामले में छात्रों को आरोपी बनाने पर अदालत आश्वस्त हुआ.