नई दिल्ली : चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर नेपाल के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करने वाले राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
इस बीच केंद्र ने 15 जनवरी से चीन से आने वाले सभी यात्रियों की जांच कराने का भी फैसला लिया. केंद्र ने उन सभी लोगों की देश वापसी के इंतजाम भी किए हैं, जो चीन में फंसे हुए है.
वायरस के प्रति जागरूक करने की हो रही कोशिशें
एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में सामुदायिक स्वास्थ्य प्रदाताओं की सहायता कर रहे हैं ताकि नागरिकों को नोवेल कोरोना वायरस (nCoV) के बारे में पता चल सके.
पढ़ें : कोरोना वायरस से संक्रमण के उच्च जोखिम वाले शीर्ष 30 देशों में भारत भी शामिल
पांच राज्यों में बरती जा रही अधिकतम सावधानी
स्वास्थ्य सचिव संजीव कुमार ने भी शुक्रवार को नोवेल कोरोना वायरस के मद्देनजर इस पांच राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक विशेष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.
सरकारी अधिकारियों ने कहा, 'जैसा कि ये राज्य नेपाल के साथ अपनी सीमा साझा करते हैं, इसलिए, हम इन राज्यों में अधिकतम सावधानी बरत रहे हैं.'