नई दिल्ली: 'वायु' चक्रवात से निपटने के लिए गुजरात प्रशासन हाईअलर्ट पर है, जिसके गुरुवार को वेरावल के पास समुद्र तट पर दस्तक देने की आशंका है. अभी ये तूफान 'वायु' तेजी से गुजरात के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात के तटवर्ती इलाकों में वायु के दस्तक देने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर से उठने वाला चक्रवाती तूफान 'वायु' 75 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ गुजरात के कई इलाकों में दस्तक देगा. इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए सरकार ने कमर कस ली है.
NDRF की टीम और कई बड़ी एजेंसियां इससे प्रभावित होने वाले लोगों की मदद के लिए गुजरात पहुंच चुकी हैं. इसके साथ ही स्कूलों को बंद कर दिया गया है और अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
तूफान के मद्देनजर भारतीय वायुसेना के विमान C-17 को आज दिल्ली से अराकोनम से रवाना किया गया है. इस एयरक्राफ्ट में 152 NDRF कर्मी और राहत का सामान भेजा गया है.
चक्रवात वायु के गुजरात तट पर पहुंचने में अभी भी 24 घंटे का वक्त है. लेकिन इसका असर दिखना शुरू हो गया है. इस वक्त मुंबई के आसपास तेज हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से पेड़ गिरने भी शुरू हो गए हैं.
पढ़ें: चक्रवात 'वायु' के चलते गुजरात में अलर्ट जारी, 13 जून को पहुंच सकता है तूफान
गीर सोमनाथ के डिप्टी कलेक्टर एच आर मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'वेरावल में आने वाले सम्भावित तूफान 'वायु' के मद्देनजर प्रशासन ने हर मुमकिन तैयारी कर रखी है. समुद्र किनारे स्थित 40 गांव को स्थानांतरित करने की जरूरत पड़ सकती है, इसलिये उसकी भी हर तैयारी कर रखी है. साथ ही रहने, खाने पीने और दवाइयों की हर एक व्यवस्था पहले से ही कर दी गई है.'
वहीं, कच्छ के कांदला बंदरगाह को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. चक्रवात के कारण गुजरात में तटीय इलाकों में भूस्खलन होने की संभावना है. बंदरगाह और मछुआरों के पास के इलाकों में रहने वाले स्थानीय लोगों को एनडीआरएफ द्वारा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.