दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के युवक ने बनाया यूनिक ड्रोन, जानें खासियत - उत्तराखंड में यवक ने बनाया खास ड्रोन

रुड़की में एक निजी कंपनी ने ऐसा ड्रोन तैयार किया है, जिसे उड़ाने के लिए रिमोट की आवश्यकता नहीं पड़ती. ड्रोन तैयार करने वाले मोहम्मद साद ने बताया कि यह ड्रोन 1 किमी ऊपर से 2 सेंटीमीटर छोटी चीज का भी साफ और बेहतरीन फोटो लेने में सक्षम है. जानें क्या है खासियत...

उत्तराखंड के युवक ने बनाया यूनिक ड्रोन

By

Published : Sep 8, 2019, 12:34 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:07 PM IST

रुड़की: उत्तराखंड में एक ऐसा उन्नत ड्रोन बनाया गया है, जो अभी तक के ड्रोन से सबसे अलग है. इस ड्रोन की कीमत करीब 18 लाख बताई जा रही है. रुड़की की रोटर कंपनी ने एक ऐसा ड्रोन बनाया है, जोकि दुनिया में बेहतरीन ड्रोन में से एक है. इस ड्रोन को मात्र दो मिनट में इंस्टाल किया जा सकता है. इसमें हाई पिक्सल का कैमरा इंस्टाल किया गया है, जो एक किलोमीटर ऊपर से दो सेंटीमीटर छोटी चीज का भी साफ और बेहतरीन फोटो लेने में सक्षम है.

उत्तराखंड के युवक ने बनाया यूनिक ड्रोन

रुड़की के मोहम्मद साद ने वो कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं. माना जा रहा है कि इस स्पेशल ड्रोन का जल्द देश में उपयोग हो सकता है. ये स्पेशल ड्रोन सेना के लिए खास तौर पर काम आ सकता है क्योंकि अभी तक आपने ज्यादातर ऐसे ड्रोन कैमरों को देखा होगा, जिसे पुलिस प्रशासन या फिर शादी समारोह में इस्तेमाल किया जाता रहा है.

पढ़ें:अदालतों में हैं ‘टाइम मशीन’ : बम्बई हाईकोर्ट

साद ने बताया कि इस ड्रोन की बैटरी बेहद उम्दा किस्म की है, जो ड्रोन को लगभग 1 घंटे तक हवा में रख सकती है. इसे उड़ाने के लिए किसी रिमोट की आवश्यकता नहीं है. वहीं, इस ड्रोन को एक सॉफ्टवेयर के जरिये उड़ाया जा सकता है.

सबसे बड़ी बात है कि इसके सॉफ्टवेयर में जो रूट प्लान सैट कर दिया जाता है. ड्रोन उसी प्लान को फॉलो करता है. बैटरी खत्म होने से पहले टारगेट पूरा कर वही लैंड करता है. जहां से उसे टेकऑफ किया जाएगा. यह ड्रोन लगभग 500 ग्राम वजन अपने साथ ले जा सकता है.

मोहम्मद साद के अनुसार यह ड्रोन पूरे देश में सबसे अव्वल साबित होगा. साद ने बताया कि उनकी इच्छा है कि उनकी इस मेहनत को भारत सरकार देश की सेना के लिए इस्तेमाल करे.

Last Updated : Sep 29, 2019, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details