दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी-जिनपिंग के दौरे का खास इंतजाम, जानें पूरा कार्यक्रम - मोदी जिनपिंग के दौरे का खास इंतजाम

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच मामल्लापुरम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसके अलावा चीन और भारत के झंडे भी वेन्यू की शोभा बढ़ा रहे हैं. सिर्फ मामल्लापुरम में ही नहीं बल्कि चेन्नई एयरपोर्ट पर भी तमाम तैयारियां की गई हैं. पढ़ें विस्तार से...

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Oct 11, 2019, 12:05 AM IST

नई दिल्ली : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आएंगे और शुक्रवार को तमिलनाडु के मामल्लापुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

गौरतलब है कि दोनों नेताओं की चार अलग-अलग बैठकें होंगी, जो पांच घंटे से अधिक चलेंगी.

जिनपिंग दौरे का हो रहा खास इंतजाम, देखें वीडियो...

खबरों के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे चेन्नई में उतरेंगे और तमिलनाडु की राजधानी और उसके आसपास लगभग 24 घंटे बिताएंगे.

चीनी राष्ट्रपति के भारत दौरे के लिए मामल्लापुरम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

पढे़ं : चीन के राष्ट्रपति के स्वागत में चेन्नई के स्कूली छात्रों ने जिनपिंग का मुखौटा पहना

इसके अलावा चीन और भारत के झंडे भी वेन्यू की शोभा बढ़ा रहे हैं. सिर्फ मामल्लापुरम में ही नहीं बल्कि चेन्नई एयरपोर्ट पर भी तमाम तैयारियां की गई हैं.

जिनपिंग के दौरे की तैयारियों का देखें वीडियो...

आपको बता दें कि चीन के राष्ट्रपति पीएम मोदी के साथ अपनी दूसरी अनौपचारिक बैठक के लिए चेन्नई में 11 से 12 अक्टूबर तक रहेंगे.

गौरतलब है कि शी और पीएम मोदी की पहली अनौपचारिक बैठक पिछले वर्ष अप्रैल 27 और 28 को वुहान में हुई थी.

मोदी-जिनपिंग के कार्यक्रम पर एक नजर

  • चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अनौपचारिक बैठक.
  • 11 अक्टूबर शाम करीब 5 बजे होगी बैठक की शुरुआत.
  • 11-12 अक्टूबर के बीच पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग अर्जुन की तपस्थली, पांच रथ और शोर मंदिर जैसी तीन ऐतिहासिक जगहों पर जाएंगे.
  • शोर मंदिर में पीएम मोदी और शी जिनपिंग एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के भी साक्षी बनेंगे.
  • चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए पीएम मोदी एक निजी भोज की मेजबानी भी करेंगे.
  • भोज के अंतिम चरण में कई वरिष्ठ अधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना.
  • 12 अक्टूबर को एक पांच सितारा रिसॉर्ट में पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच होगी अनौपचारिक वार्ता.
  • अनौपचारिक बैठक के बाद पीएम मोदी और जिनपिंग एक प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी करेंगे.
  • चीन लौटने से पहले राष्ट्रपति शी जिनपिंग 12 अक्टूबर को पीएम मोदी के साथ दोपहर का भोजन भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details