दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज से खुले हेमकुंड साहिब के कपाट, सीमित संख्या में रवाना हुए श्रद्धालु

कोविड-19 के चलते इस बार हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर की यात्रा तीन माह देरी से शुरू हो रही है. बता दें कि हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना हो चुका है. इसके साथ ही कपाट खुल चुके हैं.

hemkund sahib journey begins
हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू

By

Published : Sep 4, 2020, 6:42 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 11:53 AM IST

गोपेश्वर :उत्तराखंड के चमोली जिले में गोविंद घाट से गुरुवार को हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना हुआ. इसके साथ ही इस वर्ष की हेमकुण्ड यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गई. हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट भी खुल चुके हैं.

गोविंदघाट से हुकमनामा लेकर पंचप्यारों की अगुवाई में रवाना हुए इस वर्ष के पहले जत्थे में सीमित संख्या में श्रद्धालु शामिल हैं.

आज अरदास के बाद सुबह 10 बजे हेमकुंड सहिब गुरुद्वारे के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोले गए. इसके साथ ही वहां स्थित प्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी कल खुल जाएंगे.

गुरुवार सुबह से ही गोविंदघाट गुरुद्वारे में शबद कीर्तन का आयोजन किया गया और गुरुग्रंथ साहिब के पाठ और अरदास के बाद पंच प्यारों की अगुवाई में इस वर्ष के पहले जत्थे को हेमकुंड साहिब के लिए रवाना किया गया. गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारियों की ओर से यात्रियों को सरोपा भेंट कर हेमकुंड साहिब के लिए रवाना किया.

पढ़ें :चार सितंबर को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, यह हैं दिशानिर्देश

गोविंद घाट से रवाना हुआ यात्रियों का जत्था आज रात्रि घांघरिया में विश्राम करेगा. कोविड-19 के चलते इस बार हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर की यात्रा तीन माह देरी से शुरू हो रही है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details