रांचीः झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजधानी के रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती सजायाफ्ता लालू यादव से मिलने पहुंचे. लालू से मिलने के बाद रिम्स के पेइंग वार्ड से घूमते हुए हेमंत ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने बरहेट विधानसभा क्षेत्र के एक कार्यकर्ता का हालचाल जाना. मुलाकात के बाद सोरेन ने बताया कि उन्होंने बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास के खिलाफ केस वापस लेने का फैसला किया है.
रघुवर के खिलाफ केस वापस लिया
कार्यकर्ता के स्वास्थ्य का हाल जानने के बाद हेमंत सोरेन ने रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह से अस्पताल की जानकारी ली और रिम्स को और भी बेहतर अस्पताल बनाने के निर्देश दिया. लालू यादव से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने बताया कि लालू से मिलकर उन्होंने उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और सरकार गठन को लेकर बातचीत की.