भुवनेश्वर : मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय विश्वविद्यालय ओडिशा के उन छात्रों के परामर्श के लिए सोमवार को एक हेल्पलाइन का शुरूभारंभ किया, जो कोरोना वायरस के मद्देनजर मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 'भरोसा' हेल्पलाइन का शुभारंभ करते हुए पोखरियाल ने इस पहल की सराहना की, जिसका मकसद संस्थान के छात्रों को मानसिक और मनोवैज्ञानिक सहायता उपलब्ध कराना है.
उन्होंने कहा कि छात्रों की मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित चिंताओं का निदान करना अहम है और विश्वविद्यालय की हेल्पलाइन 08046801010 एक अच्छी पहल है.