बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के निवासियों ने हेल्मेट के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रसार के बारे में चिंता व्यक्त की. उन्होंने बाइक चलाते हुए हेलमेट पहनने में छूट प्रदान करने के लिए बेंगलुरु नगर आयुक्त से अनुरोध किया है.
एक व्यक्ति ने बेंगलुरु के कमिश्नर भास्कर राव को ट्विट कर कहा कि हेलमेट से हमें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. हम सिर से हेलमेट निकालकर कहीं भी रख देते हैं. ऐसे में इसके प्रसार का खतरा अधिक बढ़ जाता है.
ऐसे में कोरोना वायरस लोगों के बीच आसानी से फैल सकता है. उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना खत्म नहीं हो जाता, तब तक जान बचाने के लिए हेलमेट पहनने की छूट दी जानी चाहिए.