दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केदारनाथ में बिछी आठ फीट मोटी बर्फ की चादर, माइनस 12 डिग्री तक लुढ़का पारा - शंकराचार्य समाधि स्थल

इन दिनों उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. अब तक करीब आठ फीट तक बर्फजम चुकी है. तापमान माइनस 12 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. धाम में रुके मजदूरों को पानी पिघलाकर पीना पड़ रहा है.

ETV BHARAT
केदारनाथ धाम में दर्ज की गई 8 फीट बर्फबारी

By

Published : Dec 16, 2019, 9:03 PM IST

रुद्रप्रयाग: समुद्रतल से तीन हजार 584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित भगवान केदारनाथ के धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. धाम में अब तक करीब आठ फीट तक बर्फ जम चुकी है. तापमान माइनस 12 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. ऐसे में 12 मजूदरों ने धाम छोड़ दिया है, जबकि 11 अन्य श्रमिक धाम में ही रुके हैं.

पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के कारण पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. साथ ही मैदानी इलाकों में कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बर्फबारी होने से केदारनाथ धाम में सभी पुनर्निर्माण कार्य रोक दिए गए हैं, क्योंकि बर्फबारी में मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

केदारनाथ धाम में दर्ज की गई आठ फीट बर्फबारी

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बर्फबारी, यातायात बुरी तरह प्रभावित

शंकराचार्य समाधि स्थल, घाट निर्माण एवं भवनों के द्वितीय चरण का काम चल रहा है. जिसे बर्फबारी के कारण रोक दिया गया है. बर्फबारी के कारण बिजली, संचार की सेवा ठप पड़ी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details