शिमला : रोहड़ू में स्थित रानोल गांव में बने खंटू महाराज के मंदिर में शांद यज्ञ का आयोजन किया गया. आठ जनवरी को 29 साल बाद खंटू महाराज के मंदिर में शांद यज्ञ किया गया था. बर्फबारी के बीच भी खंटू महाराज के मंदिर लोगों से भर गया. संघेड़ा रस्म यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. मंदिर कमेटी की ओर से ही लोगों के ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था की गई थी. वहीं किन्नौर में एक जगह ग्लेशियर के गिरने की भी सूचना है. इस कारण एनएच पांच पूरी तरह से बंद हो गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर सैकड़ों पर्यटक व अन्य लोग फंस गए.
बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने से किन्नौर में ग्लेशियर गिरने का खतरा बढ़ गया है. सीजन में अब तक चार बार ग्लेशियर आया है, जिसमें टिंकू नाले में तीन बार व जंगी नाले में एक बार ग्लेशियर गिरा है. हालांकि, मौसम विभाग ने अब भी यहां पांच जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है.
मौसम विभाग ने आज (सोमवार) 17 जनवरी तक 5 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार 13 से 17 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा. शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
विभाग ने कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना भी जताई है. रविवार से ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी जारी हो गई है. राजधानी शिमला में सुबह से आसमान में घने बादल छाए रहे, लेकिन तापमान में कोई कमी नहीं आई है. राजधानी शिमला में तापमान 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. केलांग में माइनस 11 और मनाली में भी तापमान माइनस में चल रहा है.