नई दिल्लीः देश के अधिकांश राज्यों में बाढ़ के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. केरल की बात करें तो यहां के कुछ जिले बाढ़ से पूरी तरह त्रस्त है. इसको देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज वायनाड का दौरा किया. यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है. बता दें कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा था कि वे कुछ दिन केरल में रहकर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे.
सांसद राहुल गांधी ने वायनाड के जिलाधिकारी एआर अजयकुमार से अपने बाढ़ प्रभावित संसदीय क्षेत्र की समीक्षा करने के लिए मुलाकात की.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए मैंगलोर पहुंच गए हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बाढ़ ग्रस्त इलाका वायनाड का दौरा कर पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की.
देश के कई राज्यों में भारी बारिश के बाद बाढ़ का कहर जारी है. राज्यों में लगातार बारिश और भूस्खलन हो रही है. मरने वालों की संख्या 150 के पार हो गई है. बाढ़ से केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में हालात गंभीर हैं. बाढ़ वाले क्षेत्रों में लगातार बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
वायनाड के कैथापोयिल राहत शिविर में राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपका सांसद रुप में मुख्यमंत्री से फोन पर यथा संभव मदद करने के लिए अनुरोध किया हूं. प्रधानमंत्री को भी फोन करके बताया हूं कि यहां हुई त्रासदी में केंद्र सरकार से मदद की जरूरत है. इसके बाद सांसद राहुल गांधी ने वायनाड में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें राहत समाग्री दिया.
11 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाढ़ वाले इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर जानकारी ली. राहुल गांधी ने केरल का दौरा किया. वायनाड सांसद राहुल गांधी ने 11 अगस्त को महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. राहुल ने राहत शिविरों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाकात की.
जानें राज्यवार बाढ़ की स्थिति
केरल
केरल में बाढ़ का तांडव देखने को मिल रहा है. राज्य में लगातार मूसलाधार बारिश से बाढ़ का कहर बढ़ता ही जा रहा है.राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 पहुंच गया है. जबकि 58 लोग लापता है. प्रदेश में 2.51 लाख से अधिक लोग राहत शिविर में शरण ली है.
मलबे में फंसे कई लोग
केरल के मलप्पुरम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कहना है कि 8 अगस्त को हुए भूस्खलन के बाद कवलाप्पाडा से अभी तक 11 शव निकाले गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक 50 शवों के मलबे और मिट्टी के भीतर फंसे होने की आशंका है. सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मलप्पुरम में 23 कोझीकोड़ में 17 और वायनाड से 12 लोगों की मौत हो गई है.
बाढ़ राहत शिविर में पहुंचे राहुल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 11 अगस्त को मल्लापुरम के एक राहत शिविर का दौरा किया और बाढ़ पीड़ित परिवारों से उनका हाल पूछा. लोगों को हर संभव मदद करने का वादा किया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सरकार द्वारा खाद्य पदार्थों की व्यवस्था की जा रही है.
राहत शिविरों 2.51 लाख लोग
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य में बारिश थमी है लेकिन लोगों को सतर्क रहना चाहिए. अधिकारियों ने बताया कि करीब 2.51 लाख लोगों को 1639 राहत शिविरों में रखा गया है. लगभग तीन हजार घर तबाह हो गए हैं.
बचाव कार्य में एजेंसियां
11 अगस्त से कोच्चि एयरपोर्ट से पानी कम होने पर उड़ान फिर से शुरू हो गया है. सेना, नौसेना, तटरक्षक बल, एनडीआरएफ, पुलिस बल, स्वयंसेवकों और मछुआरों समेत विभिन्न एजेंसियां बचाव कार्य में लगी हैं.