ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा के कारण बुधवार को भलूकपोंग के टेंगा पाणी क्षेत्र में 800 से अधिक लोग फंस गए जबकि कुछ लापता हो गए.
फिलहाल राहत और बाढ़ पीड़ितों के बचाव के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है.
अरुणाचल प्रदेश में आई बाढ़ की तस्वीर इसके अलावा आपदा प्रबंधन अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
अरुणाचल प्रदेश में आई बाढ़ की तस्वीर इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी राज्य में 90 मिमी से अधिक वर्षा हुई थी.
अरुणाचल प्रदेश में आई बाढ़ की तस्वीर पढ़ें- बिहार: किऊल नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी, दो की मौत, 4 लापता
गौरतलब है कि इस सप्ताह भारी वर्षा के बावजूद, अरुणाचल प्रदेश में अब तक इस मानसून में कमी का सामना करना पड़ रहा है.