दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मौसम का हाल : झमाझम बारिश के साथ देश के कई हिस्सों में जलभराव

बिहार, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका भी जताई है.

heavy-rainfall-in-various-parts-of-india
झमाझम बारिश के साथ मानसून ने दी दस्तक

By

Published : Jul 5, 2020, 1:37 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 5:40 PM IST

नई दिल्ली : देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के चलते कई जगहों में जलभराव की समस्या हो गई है. इसी क्रम में लगातार बारिश के बाद बिहार की राजधानी पटना के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया है.

आईएमडी ने गुजरात में बारिश को लेकर दी जानकारी

आईएमडी ने जानकारी दी कि कच्छ और आस पास के क्षेत्रों में कम दबाव के चलते अगले तीन दिनों में गुजरात में तेज बारिश की संभावना है. वहीं सौराष्ट्र और कच्छ में अगले दो दिनों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.

इसके साथ ही आईएमडी ने अगले पांच दिनों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

48 घंटे की मूसलाधार बारिश में ढहे आठ मकान

ठाणे जिले के उत्तान में लगातार 48 घंटों की बारिश से आठ मकान ध्वस्त हो गए हैं. घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन भारी वित्तीय नुकसान हुआ है.

उत्तान में ढहे आठ मकान

आईएमडी ने दी जानकारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी कि मानसून दक्षिण में सामान्य स्थिति में है. अगले चार से पांच दिनों में मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है.

पवई झील में बढ़ा जलस्तर
मूसलाधार बारिश के चलते मुंबई की पवई झील का जलस्तर बढ़ गया है.

पवई झील

मुंबई में जलभराव
मुंबई के किंग्स सर्कल के पास भारी बारिश से जलभराव हो गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज मुंबई में अगले तीन घंटों में तेज बारिश की संभावना जताई है.

महाराष्ट्र में बारिश

इसके साथ ही जलभराव और बारिश की वजह से मछुआरों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मुंबई में बारिश के चलते मछुआरे परेशान

भोपाल में मूसलाधार बारिश
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज बारिश हो रही है.

भोपाल में बारिश

राजधानी में बारिश
राजधानी दिल्ली में आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है. कल रात से ही मौसम में बदलाव देखा गया. जिसके बाद बारिश हुई.

Last Updated : Jul 5, 2020, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details