दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में बारिश का कहर : 25 की मौत, दो दिनों की छुट्टी - यलो अलर्ट जारी

1
1

By

Published : Oct 14, 2020, 7:19 AM IST

Updated : Oct 14, 2020, 5:01 PM IST

17:00 October 14

आंध्र प्रदेश में 10 की मौत

आंध्र प्रदेश में नरसापुरम-काकीनाडा तट के पास से चक्रवात गुजरा. इसके कारण कृष्णा, भाया गोदावरी और उत्तरांचल जिलों में भारी बारिश हुई. पश्चिम गोदावरी के तामिलेरु और एररकालुवा जिलों में तेज बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. भारी बारिश, भू-स्खलन, मकान ढहने और दीवार गिरने जैसी घटनाओं के कारण राज्य में 10 लोगों की जान जा चुकी है.

15:31 October 14

तेलंगाना में भारी बारिश के बाद भयावह मंजर, मृतकों की संख्या 15 तक पहुंची

यशोदा अस्पताल में घुसा पानी

15:10 October 14

बारिश के बाद का मंजर

12:47 October 14

बारिश में बही कार.

12:44 October 14

तेलंगाना में आज और कल छुट्टी

हैदराबाद में बारिश से आई तबाही

तेलंगाना सरकार ने सभी निजी संस्थानों, कार्यालयों, गैर-आवश्यक सेवाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम के साथ आज और कल छुट्टी की घोषणा की. लोगों को तब तक घर में रहने की सलाह दी जाती है जब तक कि कोई आपात स्थिति न हो.

11:16 October 14

आफत की बारिश में बहा आदमी

आफत की बारिश में बहा आदमी.

हैदराबाद और उपनगरीय इलाकों के कई रिहायशी इलाकों में भारी बारिश के कारण बुधवार को जलभराव की स्थिति देखने को मिली. साथ ही भीषण बारिश के चलते हुए विभिन्न हादसों में कम से कम 13 लोगों की मौत भी हो गई. हैदराबाद में मंगलवार शाम से बारिश हो रही है.

बुधवार तड़के बारिश कम हुई, लेकिन शहर और उपनगरों में दर्जनों कॉलोनियों में जल भराव रहा, जबकि जल भराव और गिरे पेड़ों ने शहर के भीतर और राष्ट्रीय राजमार्गो पर विजयवाड़ा और बेंगलुरु तक वाहनों की आवाजाही को प्रभावित किया.

एक सदी में सबसे अधिक बारिश ने शहर और बाहरी इलाकों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. सैकड़ों कॉलोनियां अंधेरे में डूब गईं.

बाढ़ वाले इलाकों में लोगों की रात बैचेनी भरी गुजरी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान में और अधिक बारिश होने की आशंका जताई है, जबकि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के आयुक्त लोकेश कुमार ने लोगों से घर के अंदर ही बने रहने की अपील की है.

आपदा सेवा बल (डीआरएफ) अग्निशमन सेवा के कर्मियों और पुलिस की मदद से बाढ़ में फंसे लोगों के बचाव में मदद कर रहा है. पुलिस ने कहा कि बाढ़ में फंसे दर्जनों लोगों को विभिन्न स्थानों पर बचाया गया.

हैदराबाद के पुराने शहर बंदलागुडा में दीवार ढहने और दो घरों पर इसके गिरने से नौ लोग मारे गए और तीन घायल हो गए. वहीं, शमशाबाद में गगनपहाड़ इलाके में दो व्यक्ति डूब गए और दो अन्य लापता हो गए. अब्दुल्लापुर में दो और लोगों की मौत की खबर है.

डीआरएफ की टीमों ने शहर के टोली चौकी क्षेत्र में नदीम कॉलोनी में बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को बचाने के लिए नावों की व्यवस्था की है. देर रात कॉलोनी का दौरा करने वाले हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 170 घरों से 600 लोगों को निकालकर राहत शिविरों में भेजा गया है.

शहर के मध्य में खैरताबाद, चिन्तल बस्ती, गांधी नगर, मारुति नगर, श्रीनगर और आनंद बाग जैसे क्षेत्रों की कॉलोनियां भी जलमग्न हैं. शहर के कई हिस्सों में 12 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही.

मौसम विभाग के अनुसार शहर के बाहरी इलाके घाटकेसर में रिकॉर्ड 32.20 सेंटीमीटर बारिश हुई, जबकि हयातनगर और हस्तिनापुरम में क्रमश: 29.45 और 28.30 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.

09:54 October 14

उपराष्ट्रपति ने तेलंगाना, अन्य राज्यों में भारी बारिश पर चिंता व्यक्त की

बारिश

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और ओडिशा में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की. उपराष्ट्रपति ने अत्यधिक बारिश से प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की. सभी लोगों से सुरक्षित रहने के लिए प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया.


 


 

08:46 October 14

तेलंगाना में रात में भारी बारिश का दृश्य

वीडियो

हैदराबाद से लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को ट्वीट किया, पिछले दो दिन से यहां हो रही भारी बारिश के कारण बंदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स में एक दीवार के ढह जाने से नौ लोगों की मौत हो गई.

उन्होंने ट्वीट किया, मैं बंदलागुड़ा में मोहम्मदिया हिल्स का निरीक्षण कर रहा था, जहां दीवार के ढहने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. वहां से जाते समय मैंने शमशाबाद में फंसे बस यात्रियों को अपने वाहन से उनके गंतव्य तक पहुंचाया. अब मैं तालाबकट्टा और यसराब नगर जा रहा हूं.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ पत्थर दो मकानों की दीवारों पर गिए गए, जिसके कारण आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए. घायलों का उपचार किया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि इस बीच, मंगलवार को यहां भारी बारिश के कारण इब्राहिमपट्टनम इलाके में एक पुराने मकान की छत ढह जाने से 40 वर्षीय महिला और उसकी 15 वर्षीय बेटी की मौत हो गई.

तेलंगाना में मंगलवार को कई स्थानों पर हुई भारी बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी के कारण हैदराबाद और राज्य के कई हिस्सों में पानी भर गया है.

08:46 October 14

तेलंगाना

वीडियो

08:41 October 14

तेलंगाना में भारी बारिश से तबाही

बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त

तेलंगाना में मंगलवार को कई स्थानों पर हुई भारी बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी के कारण हैदराबाद और राज्य के कई हिस्सों में पानी भर गया है.

06:31 October 14

केरल में बारिश से जनजीवन प्रभावित, 13 जिलों में यलो अलर्ट जारी

वीडियो

तिरुवनंतपुरम/हैदराबाद/अमरावती: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब क्षेत्र के कारण केरल के अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई. इसके बाद कोझिकोड सहित कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किए.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कोझिकोड जिले में ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों में मंगलवार को यलो अलर्ट जारी किया है. यलो अलर्ट के जरिये सावधान रहने और ऑरेंज अलर्ट के माध्यम से अत्यधिक सावधान रहने की चेतावनी दी जाती है.

विभाग ने बुधवार के लिए तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पठनमथिट्टा के अलावा कई अन्य जिलों में भी यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में बृहस्पतिवार के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है.

पिछले 24 घंटों में, राज्य में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई. कोझिकोड जिले के वडकारा में सर्वाधिक नौ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके बाद कन्नूर, त्रिशूर जिले के वेल्लानिकारा, पलक्कड़ में कोल्लंगोड, अलाप्पुझा जिले में चेरथला, वायनाड में वायथिरी और पुडुचेरी में महे में चार-चार सेंटीमीटर बारिश हुई.

06:20 October 14

आफत की बारिश

बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात

हैदराबाद: हैदराबाद में मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने हैदराबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. राज्य आपदा प्रतिक्रिया और अग्निशमन सेवा विभाग ने हैदराबाद के टोली चौकी क्षेत्र झल जमाव में फंसे में लोगों को बचाया. दम्मिगगुडा इलाके में भारी बारिश के कारण एक वाहन बह गया. तो वहीं घर पर बोल्डर गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. तेलंगाना में अब तक भारी बारिश से 15 लोगों की मौत हो गई. 

दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. हैदराबाद में लगातार हुई बारिश के बाद मेट्रो ट्रेन के लिए बने ब्रिज से पानी झरने की तरह गिरता दिखाई दिया.

तेलंगाना के मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य में भारी बारिश के कारण सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने का आदेश दिया. हैदराबाद में पिछले 24 घंटे में कई क्षेत्रों में 20 सेमी बारिश रिकार्ड की गई है. कई अप्रिय घटनाओं की भी सूचना मिली है. 

बता दें कि, मौसम विभाग ने हैदराबाद सहित राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इस संदर्भ में मौसम विभाग ने हैदराबाद में एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी हैदराबाद ने उत्तरी और पश्चिमी तेलंगाना जिलों में भी चेतावनी जारी की है. पूर्वी और मध्य तेलंगाना जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

चक्रवात के प्रभाव के कारण पसुममुला और अब्दुल्लापुर में 11.5 सेमी बारिश हुई और हयातनगर में 6.5 सेमी बारिश हुई, इब्राहिमपटनम क्षेत्र में 12.6 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई. जीएचएमसी के आपदा प्रबंधन विभाग ने हिंडनलैंड में लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है.

Last Updated : Oct 14, 2020, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details