मुंबई : मुंबई और उसके उपनगरों में आज सुबह 6.30 बजे से बारिश शुरू हो गई. वहीं सुबह 9.30 बजे के बीच कुछ जगहों पर बारिश रुकी. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भारी बारिश का अनुमान जताया है. बारिश के चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने का अनुमान है.
अगले 24 घंटों में मुंबई, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भारी बारिश का अनुमान
मुंबई और आस-पास के इलाकों में प्री-मानसून की बारिश हो रही है. इसके चलते शहर में कुछ जगहों पर तेज तो कहीं बूंदा-बांदी हुई है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अनुमान जताया है.
मुंबई में भारी बारिश
ये भी पढ़ें:- निसर्ग तूफान के बाद मुंबई में भारी बारिश, अलर्ट पर प्रशासन
हालांकि मुंबई के दादर, माटुंगा, सायन, कुर्ला, किंग्स सर्कल, गोरेगांव, मलाड, कांदिवली, बोरिवली, विक्रोली, घाटकोपर, मुलुंड, पवई, भांडुप इलाकों में तेज बारिश हो रही है, तो कुछ जगहों पर मध्यम बारिश हुई है. बारिश से किंग्स सर्किल क्षेत्र में घुटनों तक पानी भर गया है. पुलिस भी यातायात को संभालने और डाइवर्ट करने में लगी हुई है.