दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई : भारी बारिश के बाद कई इलाकों में भरा पानी, दो दिन का अलर्ट जारी - मुंबई में निचले इलाके डूबे

मुंबई में भारी बारिश के बाद कई निचले इलाके पानी में डूब गए. भारी बारिश के कारण रेल सेवा भी बाधित हो गई है. मौसम विभाग ने मुंबई में दो दिन का अलर्ट जारी किया है. देखें भारी बारिश के बाद मुंबई के हालात....

मुंबई बारिश

By

Published : Jul 24, 2019, 10:40 AM IST

मुंबई: मुंबई रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश सुबह भी जारी है. बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. बारिश ने एक बार फिर भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के कारण कुछ जगहों पर हादसों की खबर भी है.

मंगलवार रात से जारी तेज बारिश से हिंदमाता इलाके में जलभराव हो गया. लोगों को घुटनों तक पानी से गुजरकर जाना पड़ रहा है. वहीं, बुधवार सुबह को भी तेज बारिश जारी है.

मुंबई में भारी बारिश

सायन में सड़कों पर तो पानी भरा ही है, रेलवे ट्रेक भी पानी में डूब गए हैं.

रेल की पटरियां पानी में डूबीं

इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए मंगलवार को कहा कि चक्रवात की स्थिति के कारण शहर में अगले दो दिन भारी बारिश होगी.

बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई की तुलना में महाराष्ट्र के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में छिटपुट जगहों पर बुधवार और गुरुवार को अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

मुंबई में लगातार हो रही है बारिश

मौसम विभाग का कहना है, 'मुंबई के पास चक्रवात की स्थिति बन रही है, जिससे शहर में भारी बारिश होगी. शहर में बीते दो-तीन दिनों में कहीं बारिश नहीं हुई लेकिन हालात बदल रहे हैं. आने वाले दिनों में और अधिक बारिश होगी.'

बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी

मुंबई में 8 जुलाई की रात तक जुलाई की औसत बारिश का 84% हिस्सा बरस चुका था. जुलाई में औसतन 840 मिमी बारिश होती है जबकि 8 जुलाई तक 708.7 मिमी बारिश हो चुकी थी.

रात भर से बारिश जारी

जून से अब तक की बात की जाए तो 2,272 मिमी के औसत के मुकाबले 1,315.7 मिमी यानी 57% बारिश हुई.

बारिश के बाद डूबी कार

शहर में सालाना औसतन 2,515 मिमी बारिश का 52% हिस्सा बरस चुका है. इस साल ठाणे में जुलाई के पहले हफ्ते के बाद कुल 1,340 मिलीमीटर बारिश हुई थी.

पढ़ें-असम : बाढ़ में मरने वालों की संख्या 68 पहुंची, 28 लाख लोग प्रभावित

पिछले साल इस अवधि में कुल 1,814 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details