दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के तीन इलाकों में दीवार ढहने से 29 लोगों की मौत - kalyan

महाराष्ट्र के मंबई, पुणे और कल्याण में भारी बारिश के चलते दीवार ढहने से अब तक 29 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई अन्य घायल है, कुछ के अभी भी मलबे में फंसे होने की बात सामने आ रही है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jul 2, 2019, 8:11 AM IST

Updated : Jul 2, 2019, 2:59 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर जारी है. चारों ओर तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. कई इलाके जलमग्न हैं. महाराष्ट्र में दीवार ढ़हने से अब तक 29 लोगों की मौते हुई हैं. दीवार ढहने की घटना मुंबई के मलाड ईस्ट, कल्याण और पुणे की है. अब तक बारिश के चलते घायलों की संख्या 52 है.

महाराष्ट्र के मंबई, कल्याण, ठाणे में सभी स्कूलों, सरकारी और गैर सरकारी संसथानों में बारिश के चलते छुट्टी कर दी गई है.

मुंबई के मलाड ईस्ट में मृतकों की संख्या 20 है तो वहीं पुणे में छह और कल्याण में तीन लोगों की जान गई है. तीनों जगह दिवारे गिरने से भारी नुकसान हुआ है. तीनों घटनाएं आधी रात के आस-पास की हैं.

मुंबई के मलाड की घटना
मुंबई में बारिश से बहुत नुकसान हो रहा है, हर ओर जलभराव की समस्या सामने आ रही है. बारिश अभी भी लगातार हो रही है. मूसलाधार बारिश के चलते मलाड इस्ट के पिंपरी पाड़ा में दीवार ढह गई. घटना में 20 लोगों की जान चली गई है. वहीं कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चला रही है. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोग भी एनडीआर की टीम की सहायता.

पुणे में भी जोरदार बारिश से गिरी दीवार
भारी बारिश से दिवार गिरने की दूसरी घटना पुणे में सामने आई है. इस घटना में छह लोगों की जान चली गई है. मात्र तीन दिन पहले भी पुणे में दिवार गिरने की घटना सामने आई थी, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई थी. फिलहाल इस वक्त चार लोगों की हालत गंभीर है.

कल्याण में दीवार गिरने से तीन की मौत
मलाड से सटे कल्याण में भी दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हुई है. वहीं चार लोगों के घायल होने की बात सामने आई है. मरने वालों में तीन साल की एक बच्ची भी है. यहां पर नेशनल उर्दू हाई स्कूल की के कम्पाउंड की दीवार गिरने से लोगों की मौते हुई है.

अलर्ट: इन दिनों में होगी जोरदार बारिश
बता दें कि कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में दक्षिण-पश्चिमी मानसून सक्रिय हो जाने के बीच मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि इन क्षेत्रों में अगले दो दिनों में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही पुणे और आसपास के क्षेत्रों में दो और तीन जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

गौरतलब है कि मुंबई में रविवार से ही भारी बारिश हो रही है और दो दिन में यहां 540 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. यह पिछले एक दशक में दो दिन की अवधि में हुई सर्वाधिक बारिश है.

Last Updated : Jul 2, 2019, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details