दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में बाढ़, बारिश का कहर जारी- मृ़तकों की संख्या 73 के पार, अलर्ट - एनडीआरएफ और एसडीआरएफ

मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक आने वाले दो दिनों में मध्यम और हल्की बारिश होने का अनुमान है. विभाग ने इस अलर्ट को लेकर सरकार को भी सूचना दे दी है. बता दें कि बिहार में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 73 पहुंच चुकी है. पढ़ें पूरी खबर....

बिहार बारिश

By

Published : Oct 3, 2019, 10:15 AM IST

पटनाः मौसम विभाग ने एक बार फिर बिहार के मौसम में बदलाव की आशंका जताई है. विभाग ने पटना समेत मध्य बिहार के तमाम जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 48 घंटे के भीतर बारिश हो सकती है.

बिहार में बारिश खतरनाक होती जा रही है. बता दें , बिहार में बाढ़ की वजह से अबतक 73 लोग जान गंवा बैठे है. बाढ़ की वजह से सबसे ज्यादा राजधानी पटना प्रभावित हुई है. बाढ़ के पानी को कम करने के तमाम दावों के बाद भी अभी तक शहर से जलस्तर घटा नहीं है.

बारिश से जल जमाव

पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी और राजेंन्द्र नगर बाढ़ से जमा पानी अभी पूरी तरह से निकला नहीं है. इसके लोगों को दैनिक जीवन कठिनाइयों के दौर से गुजर रही है. पटना के जलजमाव वाले क्षेत्रों में पानी निकालने का काम लगातार जारी है.

बारिश से जल जमाव

आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्षा और वर्षा जनित कारणों तथ बाढ़ में डूबने के कारण 73 लोगों के मरने और नौ लोगों के घायल होने की सूचना मिली है.

27 सितम्बर से 30 सितम्बर तक राज्य में अप्रत्याशित वर्षा होने एवं नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने से पटना, भोजपुर, भागलपुर, नवादा, नालन्दा, खगड़िया, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, बक्सर, कटिहार, जहानाबाद अरवल एवं दरभंगा जिले मुख्य रूप से बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इन जिलों में 92 प्रखण्ड के 505 पंचायत के 959 गाँव की 21.45 लाख आबादी प्रभावित हुई है.

बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ 45 राहत शिविर एवं 324 सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है. कुल 1,124 सरकारी एवं निजी नावों का संचालन किया जा रहा है.

इन जिलों में बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों के सहयोग से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. आबादी निष्क्रमन तथा राहत एवं बचाव कार्यों के निमित्त एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 23 टीमों को लगाया गया है. इसमें जिसमें गुवाहाटी से बुलाये गये एनडीआरएफ के अतिरिक्त 4 टीमें शामिल हैं.

पटना शहर के जल-जमाव वाले क्षत्रों में स्थिति से निपटने के लिये एनडीआरएफ की 6 टीमों एवं एसडीआरएफ की 2 टीमों को 60 मोटरबोट के साथ लगाया गया है. जल-जमाव के कारण अपने घरों में फंसे हुए लागों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों के सहयोग से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. अबतक कुल 69,752 आबादी को निष्क्रमित किया गया है. 361 मरीजों एवं 31 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुँचाया गया है.

पटना शहर के जल-जमाव वालं क्षेत्रों में प्रभावितों के बीच वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर से फूड पैकेट्स गिराये जाने का सिलसिला आज भी जारी रहा. फूड पैकेट में चुड़ा, गुड़, मोमबत्ती, दीया-सलाई, पानी का बोतल एवं आलू शामिल हैं. लगभग 7,500 फूड पैकेट गिराया गया है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में बाढ़ का कहर जारी, मृ़तकों की संख्या 40 के पार

पटना जिला प्रशासन के द्वारा पेयजल, फूड पैकेट एवं दुग्ध का वितरण भी कराया जा रहा है तथा 02 स्थानों पर निःशुल्क सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है.

पटना जिला प्रशासन द्वारा अबतक 13,450 पानी का बोतल, 15,000 दूध का पैकेट एवं 13,520 फूड पैकेट का वितरण किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details