पटनाः मौसम विभाग ने एक बार फिर बिहार के मौसम में बदलाव की आशंका जताई है. विभाग ने पटना समेत मध्य बिहार के तमाम जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 48 घंटे के भीतर बारिश हो सकती है.
बिहार में बारिश खतरनाक होती जा रही है. बता दें , बिहार में बाढ़ की वजह से अबतक 73 लोग जान गंवा बैठे है. बाढ़ की वजह से सबसे ज्यादा राजधानी पटना प्रभावित हुई है. बाढ़ के पानी को कम करने के तमाम दावों के बाद भी अभी तक शहर से जलस्तर घटा नहीं है.
पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी और राजेंन्द्र नगर बाढ़ से जमा पानी अभी पूरी तरह से निकला नहीं है. इसके लोगों को दैनिक जीवन कठिनाइयों के दौर से गुजर रही है. पटना के जलजमाव वाले क्षेत्रों में पानी निकालने का काम लगातार जारी है.
आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्षा और वर्षा जनित कारणों तथ बाढ़ में डूबने के कारण 73 लोगों के मरने और नौ लोगों के घायल होने की सूचना मिली है.
27 सितम्बर से 30 सितम्बर तक राज्य में अप्रत्याशित वर्षा होने एवं नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने से पटना, भोजपुर, भागलपुर, नवादा, नालन्दा, खगड़िया, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, बक्सर, कटिहार, जहानाबाद अरवल एवं दरभंगा जिले मुख्य रूप से बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इन जिलों में 92 प्रखण्ड के 505 पंचायत के 959 गाँव की 21.45 लाख आबादी प्रभावित हुई है.
बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ 45 राहत शिविर एवं 324 सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है. कुल 1,124 सरकारी एवं निजी नावों का संचालन किया जा रहा है.