दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई : लिफ्ट में पानी भरने से दो चौकीदार मृत, बंगाल में भूस्खलन

By

Published : Sep 23, 2020, 7:52 AM IST

Updated : Sep 23, 2020, 7:50 PM IST

heavy rains
भारी बारिश

17:35 September 23

दार्जिलिंग में भारी बारिश के चलते सड़कों लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई.

दार्जिलिंग में भारी बारिश

17:35 September 23

सेवोक और जलपाईगुड़ी में भी बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं. क्षेत्र में सड़कें जलमग्न हो गईं.

जलपाईगुड़ी में सड़कें जलमग्न

17:23 September 23

पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य के कलिंपोंग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के पास भूस्खलन की खबर सामने आई है. बता दें दार्जिलिंग, कलिंपोंग और सिक्किम में भारी बारिश के चलते एनएच 10 पर भूस्खलन हुआ.

कलिंपोंग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के पास भूस्खलन

10:00 September 23

आपातकालीन सेवाओं के अलावा सभी प्राइवेट प्रतिष्ठान रहेंगे बंद

सभी प्राइवेट प्रतिष्ठान रहेंगे बंद

बृहन्मुंबई नगर निगम ने शहर के कई हिस्सों में जलजमाव और भारी बारिश के बाद आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी प्राइवेट और सरकारी प्रतिष्ठानों को बंद रखने को कहा है. 

मध्य मुंबई में बुधवार सुबह एक भवन के भूमिगत तल में पानी से भरी लिफ्ट में फंसकर दो चौकीदारों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना अग्रिपाड़ा इलाके के कालापानी जंक्शन के नजदीक एक ऊंची इमारत नथानी रेजिडेंस में हुई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चौकीदारों जमीर अहमद सोहनन (32) और शहजाद मोहम्मद सिद्दीकी मेमन (37) पानी की आपूर्ति के लिये एक वॉल्व खोलने लिफ्ट से भूमिगत तल पर गए थे, लेकिन रातभर हुई बारिश के चलते बेसमेंट में पानी जमा हो गया था. जैसे ही लिफ्ट खुली, उसमें भी पानी भर गया.

अधिकारी ने कहा कि इससे पहले कि वे दोनों बाहर निकल पाते, लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया और वे उसके अंदर ही फंसे रह गए. उन्होंने निवासियों को सतर्क करने के लिये अलार्म बटन दबाया, जिसके बाद पुलिस और दमकल कर्मियों को बुलाया गया.

अधिकारी ने कहा कि दमकल कर्मियों ने लिफ्ट के ऊपरी हिस्से को काटकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक शायद डूबने के चलते उनकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि मौत का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

09:05 September 23

अस्पताल में भारा पानी

अस्पताल में भारा पानी

मुंबई के नायर अस्पताल में भारी बारिश के बाद पानी भर गया. यह अस्पताल कोरोना मरीजों के लिए है. 

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, मुंबई शहर में पिछले 24 घंटों में 173 मिमी बारिश हो गई है.

08:50 September 23

पटरियों पर भरा पानी

पटरियों पर भरा पानी

शहर में भारी गिरावट के बाद, मुंबई के सायन रेलवे स्टेशन पर पटरी डूब गई. 

08:05 September 23

ट्रेनें भी रद्द

पानी भर जाने से ट्रेनें रद्द

जगह-जगह पानी भर जाने के चलते लोकल ट्रेन चर्चगेट से अंधेरी तक रद्द कर दी गई है. साथ ही विरार से अंधेरी तक चलने वाली स्पेशल ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं. 


 

07:53 September 23

पानी में फंसी एक बस

पानी में फंसी बस

भारी बारिश के चलते किंग सर्कल एरिया में भारी जलभराव हुआ. पानी में फंसी एक बस से यात्री उतरकर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पानी के बीच से जाते हुए.

07:18 September 23

सड़कों पर भरा पानी

सड़कों पर भरा पानी

भारी बारिश के बाद मुंबई के गोरेगांव इलाके में सड़कों पर भरा पानी 

07:00 September 23

मुंबई में बारिश

मुंबई में बारिश

मुंबई :महाराष्ट्र के मुंबई में भारी बारिश हो रही है. इससे कई जगहों पर जलभराव हो गया है और सड़कें तालाब बन गईं. भारी बारिश के कारण कई जगह ट्रैफिक जाम हो गया और यात्री घंटों ट्रैफिक में फंस रहे हैं.

सोमवार को मुंबई में 56.62 मिलीमीटर बारिश हुई. पूर्वी उपनगर में 21.41 मिलीमीटर और पश्चिमी उपनगर में 40.34 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. 

वहीं अब तक मुंबई में 73.52 मिलीमीटर बारिश हुई, पूर्वी उपनगर में 27.87 मिलीमीटर और पश्चिमी उपनगर में 78.68 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. शहर में भारी बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है. 

Last Updated : Sep 23, 2020, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details