दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : भारी बारिश ने बरपाया कहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त - Heavy Rain in North Karnataka

दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश कहर बरपा रही है. इससे नदियां उफान पर हैं. कई जगह जल भराव हो गया है, सड़कों पर भी पानी भर गया है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है.

heavy rains
heavy rains

By

Published : Oct 15, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 5:36 PM IST

बेंगलुरु : उत्तर कर्नाटक के कुछ हिस्सों में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने कहर बरपाया है. इससे फसलों का नुकसान हुआ है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कलबुर्गी, यादगीर, बागलकोट, बेलगावी और बीदर जिले गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं. यहां छोटी नदियां उफान पर हैं.

भारी बारिश ने बरपाया कहर

कलबुर्गी जिले में भारी बारिश और फसल के साथ-साथ हजारों एकड़ कृषि क्षेत्रों को नुकसान पहुंचा है. भीमा नदी उफान पर है, जिससे आस-पास के गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. नदी पर बने पुल भी डूब गए हैं, जिससे आवागमन बाधित हो गया है.

आवागमन बाधित

पढ़ें :-महाराष्ट्र, तेलंगाना व आंध्र प्रदेश में बारिश का कहर, अब तक 31 मौतें

बागलकोट जिला भी लगातार हो रही बारिश से प्रभावित है. कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नदियां उफान पर

बीदर जिले में भी बारिश से खेत में गन्ने की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है. बेलागवी और अथानी जिलों में भी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है.

Last Updated : Oct 15, 2020, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details